नाले में समा गया ट्रक, चालक की मौत -उमरिया पाली थाना क्षेत्र के ओदरी गांव की घटना

Truck caught in drain, death of driver - incident of Odari village of Umaria Pali police station area
नाले में समा गया ट्रक, चालक की मौत -उमरिया पाली थाना क्षेत्र के ओदरी गांव की घटना
नाले में समा गया ट्रक, चालक की मौत -उमरिया पाली थाना क्षेत्र के ओदरी गांव की घटना

डिजिटल डेस्क बिरसिंहपुर पाली । पाली थाना के ओदरी गांव में गहिरानाला पुल पर कोयला लोड ट्रक नाले में समा गया। ट्रक के नीचे दबकर चालक शिवपूजन साकेत उम्र 23 साल निवासी ग्राम करवाही की मौत हो गई। खलासी राम नरेश साकेत ग्राम रामपुर जिला कटनी को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने बताया कोयला लोड यह ट्रक शुक्रवार को कुसमुंडा कालरी से मैहर जा रहा था। सुबह तकरीबन पांच बजे गहिरा नाला के पास अचानक अनियंत्रित हो गया। पलक झपकते ही वाहन नीचे नाले में घुस गया। चालक वाहन में भी फंसा रह गया। लिहाजा उसकी पानी में दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर घुनघुटी पुलिस ने एफआईआर कायम कर विवेचना आरंभ की है।
इधर वाहनों की भिडंत 
चंदिया थाना के पटपरिहा नाले के पास बाइक व चार पहिया वाहन में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे  में तीन लोगों को सिर व अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आ गई। घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। शुक्रवार की देर शाम हुए हादसे में महिला व किशोर बताए गए हैं। हालत गंभीर होने के चलते उनकी पहचान व उपचार जारी है। वहीं शहडोल जिले के पंचगांव रोड में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में झगरहा निवासी लल्ली कुशवाहा उम्र 60 वर्ष का पैर फ्रेक्चर हो गया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 

Created On :   1 Aug 2020 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story