- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर बेटी की...
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर बेटी की मौत, पिता घायल -चंदिया स्थित हाईवे में बाका तिराहे की घटना
डिजिटल डेस्क उमरिया/चंदिया । राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में बाका तिराहे पर सोमवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई। दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पिता-पुत्री को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 30 वर्षीय चंद्रकला पति अरविंद विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शंकर लाल विश्वकर्मा (53) निवासी मसूरपानी घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार चंद्रकला की शादी कुछ साल पहले ही बड़वारा जिला कटनी में हुई थी। पति की मानसिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह मायके मसूरपानी में रहती थी। सोमवार को कोयलारी गांव में एक दशगात्र कार्यक्रम था। चंद्रकला अपने पिता शंकर लाल के साथ बाइक से जा रही थी। सुबह 11.30 बजे से गढ़ी चौक होते वे लोग बांका तिराहा पहुंचे थे। इसी दरमियान कटनी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चंद्रकला हाईवे में गिरी और ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गया। मौके पर ही उसकी मौत गई। घटना में शंकर लाल के पैर में गंभी चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को चंदिया अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद डॉ. वरूण विश्वकर्मा ने प्राथमिक उपचार किया। बताया पैर में गंभीर चोट है। हालांकि वह खतरे से बाहर है। चंदिया थाना से एएसआई चंद्रभान महोबिया ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
Created On :   7 July 2020 3:22 PM IST