खड़े ट्रैक्टर में ट्रक ने मारी टक्कर, एक मृत 15 घायल

Truck collides with standing tractor, one died and 15 injured
खड़े ट्रैक्टर में ट्रक ने मारी टक्कर, एक मृत 15 घायल
खड़े ट्रैक्टर में ट्रक ने मारी टक्कर, एक मृत 15 घायल

डिजिटल डेस्क, उमरिया । उमरिया कोतवाली अंतर्गत स्थित मझगवां ढाबे के समीप  रात करीब 10 बजे खड़े ट्रैक्टर में कोयले से भरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर में सवार एक युवक की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर है। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार ट्रैक्टर में सवार लोग भरौला ग्राम से परासी बरहों के उत्सव में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में वे ढाबे के समीप ट्रैक्टर रोक कर पानी पीने के लिए उतर रहे थे। उसी समय सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर थी कि बबलू उम्र 35 वर्ष पिता राममिलन निवासी ग्राम परासी उछल कर ट्रैक्टर के नीचे जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि संगीता उम्र 25 पति बबलू, गयादीन उम्र 35 पिता बाबूलाल निवासी डोंगरगवां, ओलू उम्र 18 पिता शिवप्रसाद निवासी डोंगरगवां, सीमा उम्र 45 निवासी डोंगरगंवा, फुल्ली बाई 50 पति बिहारी डोगरगवां, कल्ली बाई 55 पति चरकू निवासी अकड़ी, गायत्री बाई 20 पति संतोष बैगा डोंगरगवां, गुडिय़ा 20 वर्ष पति समयलाल निवासी अमड़ी, सम्मीबाई पति गयादीन डोंगरगवा, मीरा बाई 25 पति सुमैया सहजनारा घायल हो गए। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर रही है। घायलों को  जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि मृतक का पोस्टमार्टम करा उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

वेल्डिंग करते समय लगा करंट, एक मृत
निर्माणाधीन मकान में वेल्डिंग करते समय करंट की चपेट में आने से एक कारीगर की मौत हो गई। यह घटना बुधवार की शाम चार बजे कोतवाली अंतर्गत पुरानी स्थित वार्ड नंबर चार स्कूल के पास हुई। जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती निवासी बबलू कुशवाहा (45) पिता लालजी की वेल्डिंग की दुकान कल्याणपुर में है। वार्ड नंबर चार स्कूल के पास एक मकान का निर्माण हो रहा है, ठेकेदार रमेश कोरी द्वारा बबलू को लोहे के गेट में वेल्डिंग के लिए बुलाया गया था। बिजली का कनेक्शन लेते समय बबलू करंट की चपेट में आ गया। हादसे के तुरंत बाद उसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई अमर कुशवाहा ने बताया कि किसी द्विवेदी के यहां वेल्डिंग करने के दौरान यह हादसा हुआ। मामले की विवेचना कर रहे ASI दिलीप सिंह ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

 

Created On :   17 May 2018 1:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story