टला हादसा, सिलेंडर से हो सकती थी अनहोनी

Truck loaded with cylinder hit the trailer, bus stand adjacent collision accident
टला हादसा, सिलेंडर से हो सकती थी अनहोनी
टला हादसा, सिलेंडर से हो सकती थी अनहोनी

डिजिटल डेस्क, उमरिया। बस स्टैंड के पास सिलेंडर से भरे ट्रक ने ट्राला को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में ट्राला के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि चालक किसी कदर जान बचाने में सफल रहा, वहीं आरोपी मौका पाकर भाग निकला। सुबह 6 बजे हुए हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को दोपहर 2 बजे क्रेन की मदद से हटाया गया। सुबह घटना के चलते कुछ देर के लिए मार्ग बाधित रहा। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया शुक्रवार सुबह 6.30 बजे ट्राला नौरोजाबाद से कटनी के लिए रवाना हुआ था। बस स्टैंड के पास पहुंचते ही सामने से सिलेंडर से भरा ट्रक अचानक से तेज रफ्तार में आ धमका। अचानक सामने ट्रक देख चालक से वाहन अनियंत्रित हो गया  और दोनों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि दोनों वाहनों के चालक को मामूली चोट के अलावा कोई नुकसान नहीं हुआ। नौरोजाबाद कृष्णा कालोनी निवासी अनवर अहमद की शिकायत पर, दूसरे वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

टला हादसा, सिलेंडर से हो सकती थी अनहोनी

दुर्घटना में भले ही जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घटना और भी भयानक रूप ले सकती थी। वाहन सिलेंडर से लोड था और टक्कर में एक जरा सी चिंगारी बड़े विस्फोट का रूप ले सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्राला को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। वाहन मालिक को सूचना मिलने पर क्षतिग्रस्त वाहन को दोपहर तक सड़क से हटाया गया था।

Created On :   19 Aug 2017 5:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story