- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- गांवों की सड़कों पर तांडव कर रहे...
गांवों की सड़कों पर तांडव कर रहे रेत से भरे हाइवा
डिजिटल डेस्क कटनी। उमरियापान क्षेत्र में रेत से भरे हाइवा का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों के विरोध से कुछ दिनों तक तो इनका परिवहन नियंत्रित हुआ था लेकिन प्रशासन की छूट से ये हाइवा फिर बेखौफ हो गए। सड़कों पर तांडव मचा रहे रेत का परिवहन करने वाले हाइवा का शिकार एक दुधारू भैंस हो गई। रविवार दोपहर ढाई बजे उमरियापान थाना क्षेत्र के ग्राम कनौजा में खेत से सड़क पर पति सिंह की भैंस आ गई, जिसे बड़वारा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक एमपी 53 एचए 0872 ने अपनी चपेट में ले लिया। हाइवा की टक्कर से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। भैंस की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। कुछ दिनों पहले ही रेत से भरा एक हाइवा स्लीमनाबाद रेलवे क्रासिंग में ट्रेन से टकराते बचा था। तब चालक ने हाइवा को रोड किनारे खेत में उतार दिया था। ग्रामीणों के लगातार विरोध के बाद भी रेत के ओवरलोड वाहनों पर नियंत्रण नहीं लग रहा है। भैंस मालिक पतिसिंह ने बताया कि उसके पास एकमात्र दुधारू भैंस थी। भैंस के दूध से ही परिवार का भरण पोषण होता था। भैंस की मौत से उसे आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ेगा। उमरियापान की एएसआई राखी पांडेय ने बताया 100 डायल ने सूचना दी थी कि कनौजा गांव के पास एक वाहन ने भैंस को कुचल दिया है। इस सूचना पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थी। वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एक दर्जन सरपंचों ने किया था विरोध
उमरियापान क्षेत्र से रेत के वाहनों के परिवहन का लगभग एक दर्जन सरपंचों ने विरोध किया था। पिछले दिनों नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर रेत के वाहनों के परिवहन पर रोक लगाने की मांग की थी। इस ज्ञापन के बाद कुछ दिनों तक तो रेत के वाहनों की आवाजाही नियंत्रित रही लेकिन फिर से उनका तांडव शुरू हो गया। ज्ञापन में कहा गया था कि रेत के ओवरलोड वाहन बेलगाम भागते हैं। जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं।
Created On :   4 Dec 2017 1:25 PM IST