- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- एसडीएम की फेक आईडी की मदद से...
एसडीएम की फेक आईडी की मदद से दोस्तों से रूपये ऐंठने की कोशिश
डिजिटल डेस्क कटनी। कटनी एसडीएम बलवीर रमन की फेसबुक आईडी का एक बार फिर दुरुपयोग होने का मामला प्रकाश में आया है। एसडीएम की फेक फेसबुक आईडी बनाकर अज्ञात आरोपी द्वारा आईडी में जुड़े दोस्तों से रुपयों की मदद मांगी जा रही है। आरोपी हाल चाल पूछने के बाद किसी से 20 हजार रुपए तो किसी से 30 हजार रुपए की मांग कर रहा है। कविता देवी नामक फ्रैंड से आरोपी द्वारा एसडीएम बनकर 20 हजार रुपए मदद के रूप में मांगे गए और फोन पे करने को कहा गया। हालाकि किसी भी फेसबुक फ्रैंड ने रुपए ट्रांसफर नहीं किए लेकिन आईडी के स्क्रीन शॉट जरूर वायरल हो गए। यह मामला उजागर होने के बाद एसडीएम बलवीर रमन ने पुलिस को सूचना दी है और आरोपी की लोकेशन टे्रस करने के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि डेढ़ वर्ष पूर्व भी एसडीएम की फेसबुक आईडी का दुरुपयोग किया गया था जिसके आरोपी जमशेदपुर से पकड़े गए थे। एसडीएम ने बताया कि अभी जो आरोपी उनकी आईडी का दुरुपयोग कर रहे हैं उनकी लोकेशन राजस्थान में बताई जा रही है। सायबर की मदद ली जा रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
Created On :   18 Aug 2020 6:42 PM IST