- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- न्यायालय की सुरक्षा में सेंध ,...
न्यायालय की सुरक्षा में सेंध , मालखाने का ताला तोड़कर चोरी की कोशिश
डिजिटल डेस्क कटनी। जिला न्यायालय की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात चोरों ने मालखाने का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। इससे पहले कि चोर मालखाने से कुछ चुरा पाते सुरक्षा में तैनात चौकीदारों को इसकी भनक लग गई। शोर मचाने पर चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौको से भाग खड़े हुए। तत्काल इसकी जानकारी माधवनगर पुलिस को दी गई। जिला न्यायालय से जुड़ा मामला होने की वजह से तत्काल रात में ही माधवनगर टीआई मंजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल जिला न्यायालय पहुंचा। मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।
ग्रिल तोड़ घुसे चोर
हासिल जानकारी अनुसार अज्ञात चोर जिला न्यायालय के पिछले हिस्से में बने टॉयलेट की ग्रिल तोड़कर न्यायालय में घुसे। न्यायालय परिसर में बिल्कुल पीछे की ओर बने मालखाने का ताला तोड़कर चोरों ने वहां रखे गांजा तथा हथियारों को चुराने की कोशिश की। पुलिस की मानें तो चोर मालखाने से कुछ भी चुरा पाने में कामयाब नहीं हो सके।
दो वर्ष पूर्व हुई थी चोरी
उल्लेखनीय है कि करीब दो वर्ष पूर्व 30-31 दिसंबर 2015 की दरम्यानी रात दो चोरों द्वारा जिला न्यायालय के मालखाने का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले मेें माधवनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रात में ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर माल बरामद करने में सफलता हासिल की थी। जबकि दूसरा आरोपी अनूपपुर निवासी संग्राम सिंह ठाकुर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। यह भी उल्लेखनीय है कि दिन में पेशी पर आए कुख्यात बदमाश न्यायालय में ही छिपकर बैठ गए थे तथा रात में अंधेरे का फायदा उठाकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
सुरक्षा में गंभीर चूक
जिला न्यायालय में रात्रिकालीन सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा जहां एक-चार की गार्ड मुहैया कराई गई है तो वहीं जिला न्यायालय के दो चौकीदार भी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। पुलिस गार्ड जहां मुख्य गेट पर पहरा देते हैं तो वहीं चौकीदार संपूर्ण न्यायालय परिसर में घूम-घूमकर नजर रखते हैं। इस सबके बावजूद चोर न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगा पाने में कामयाब हो गए।
अपराध दर्ज, तलाश शुरू
माधवनगर पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380, 511 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। हालॉकि करीब 20 घंटे बीतने के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है।
Created On :   30 Nov 2017 1:06 PM IST