8 लाख का गांजा जब्त, बोलेरो की छत में रखकर कर रहे थे तस्करी

Two accused arrested for smuggling 8 lakhs of ganja in umaria
8 लाख का गांजा जब्त, बोलेरो की छत में रखकर कर रहे थे तस्करी
8 लाख का गांजा जब्त, बोलेरो की छत में रखकर कर रहे थे तस्करी

डिजिटल डेस्क उमरिया । चंदिया में जब्त हुआ 114 किग्रा. गांजा का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया। पुलिस अनुसार यह पूरा कारोबार अंतराज्यीय नेटवर्क द्वारा संचालित है। उड़ीसा से चलकर यह खेप छत्तीसगढ़, म.प्र. होते उत्तरप्रदेश के बांदा में डिलेवर होनी थी।गोरतलब है कि अनूपपुर उमरिया के होते हुए बरास्ता शहडोल कटनी मार्ग तश्करी का गढ़ बन गया है । पुलिस की सक्रियता से इसकी मुखबिरी हुई और पुलिस व यातायात की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी। आरोपियों द्वारा बड़ी चालाकी से गांजे के पैकेट बनाकर वाहन की छत में छिपाकर रखा गया था। चूंकि जानकारी इतनी पुख्ता थी कि आरोपी पुलिस के चुंगल से बच नहीं पाये। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।
 एसपी ने बताया मुखबिर द्वारा एनएच 78 होते ही बड़ी मात्रा में गांजा परिवहन की सूचना मिली थी। जानकारी के आधार पर चंदिया थाना प्रभारी अनूप सिंह व यातायात प्रभारी अखिल सिंह मय स्टॉफ चंदिया बाइपास इलाके में सघन चैकिंग कर रहे थे। जैसे ही वाहन क्रमांक सीजी 10/7908 वाहन में पहुंचा, उसकी जांच शुरू की। अनवर खान पिता स्व. जलील खान (30) निवासी शहडोल, शेखराज पिता शेख आयूब (19) निवासी बिलासपुर वाहन में बैठे मिले। पहली बार जब गांजा नहीं दिखा, फिर बारीकी से सघन जांच हुई और छत में कवर के अंदर गांजे के पैकेट मिले। दोनों आरोपियों को तुरंत हिरासत में लेकर वाहन सहित चंदिया थाने लगाया गया।
नाकेबंदी में मिल रही सफलता
पुलिस अधीक्षक ने बताया त्योहारों के मद्देनजर प्रमुख चिन्हित सीमांचल क्षेत्र में नाकेबंदी कर जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच मानपुर, शहडोल व शहपुरा डिण्डौरी में आकस्मिक जांच होती है। संयुक्त दल में यातायात टीम, एसएएफ के जवान शामिल किये गये हैं। गौरतलब है कि मानपुर के पास गोवर्दे में कोरेक्स की खेप भी पकड़ी जा चुकी है। कोरेक्स की तश्करी होने की  जानकारी भी  इतनी पुख्ता थी कि आरोपी पुलिस के चुंगल से बच नहीं पाये।

Created On :   25 Sept 2017 1:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story