नकली को असली सोने के गुरिया बताकर बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Two arrested for selling fake gold jewelery jabalpur
नकली को असली सोने के गुरिया बताकर बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
नकली को असली सोने के गुरिया बताकर बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। यहां नकली सोने के गुरिया को असली बताकर बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । बताया गया है कि  थाना भेडाघाट में प्रमोद कुमार पिता हुकुम अहिरवार उम्र 27 निवासी बिलखरवा थाना भेडाघाट ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि  दो व्यक्ति जिनकी उम्र करीब 30-32 साल होगी उसे आलीशान ढाबा के पास मिले जिन्होंने बताया कि हम लोग सोने की माला बेचते हैं। उसने दोनों से नाम पूछा तो उन्होंने अपने नाम बबलू राठौर एवं राजू राठौर निवासी नागपुर महाराष्ट्र बताया । दोनों ने उसे सोने की गुरिया होना बता कर 10 गुरिया 2 हजार रूपये में दिये। बबलू ने अपना फोन नम्बर देते हुये कहा अगर और सोने की माला की आवश्यकता हो फोन कर लेना । बाद में उसने पाटन उड़ना में गुरिया चैक कराया तो  मात्र 03 असली तथा 07 गुरिया नकली बेंटेक्स ही होना पायी गयी।

दबोचे गए आरोपी

पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह  द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशानिर्देश  दिए गए। आदेश के परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. रायसिंह  नरवरिया, अति.पुलिस अधीक्षक अपराध शिवेष सिंह बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी रवि सिंह चैहान, के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी आसिफ इकबाल के नेतृत्व में क्राईम ब्राच एवं थाना भेडाघाट स्टाफ की टीम गठित की गयी, तथा सायबर सेल की टीम को लगाया गया। सायबर सेल टीम के द्वारा आरोपियों के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी जिसके आधार पर गठित टीम ने घेराबंदी कर संदेही बबलू पिता अर्जुन राठौर उम्र 32 वर्ष सा0 मंसर रामटेक, थाना मंसर जिला नागपुर महाराष्ट्र एवं राजू पिता धनीराम राठौर उम्र 23 वर्ष मंसर रामटेक, थाना मंसर जिला नागपुर महाराष्ट्र को पुलिस हिरासत लेकर सघन पूछताछ की गयी तो दोनो ने नकली बेंटेक्स के गुरिया को असली सोने के गुरिया बताकर बेचना स्वीकार  किया है, जिनके कब्जे से बेंटेक्स की नकली सोने की गुरियों की मालाए एवं 03 नग असली सोने के गुरिया जप्त की गई है, आरोपियों से पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका

प्रधान आरक्षक धनंजय सिह, विजय शुक्ला, प्रमोद पांडेय, आरक्षक मोहित, बीरबल दीपक, रामगोपाल खुमान एवं थाना भेडाघाट के उप निरीक्षक आर0एस0 उपाध्ययाय, सउनि गोपाल पटेल आरक्षक ओंकार पाठक,जयकिषन रैकवार, रूपेष लोधी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु,से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।
 

Created On :   31 Aug 2019 11:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story