कार की ठोकर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

Two bike riders died after being hit by a car
कार की ठोकर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत
पीछे से मारी ठोकर कार की ठोकर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर कार की ठोकर लगने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संजय चौधरी पुत्र श्रीराम 36 वर्ष, निवासी हनुमान नगर नईबस्ती, हाल छोटी पहाड़ी और मज्जू खान पुत्र मोहम्मद शरीफ 36 वर्ष, निवासी कामता टोला, थाना सिटी कोतवाली, दोपहर को तकरीबन 1 बजे मोटर साइकिल से मैहर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान जैसे ही दोनों लोग ढाबा के पास पहुंचे, तभी पीछे से आई कार क्रमांक एमपी 17 सीसी- 8589 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर ठोकर मार दिया, जिससे दोनों लोग बाइक समेत उछलकर दूर जा गिरे। 
मैहर में संजय तो सतना में मज्जू की सांसें थमीं —-
हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर संजय और मज्जू को स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस की मदद से सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने संजय को मृत घोषित कर दिया, तो उसके साथी को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया, यहां से भी घायल युवक को जबलपुर के लिए रवाना किया गया, मगर रास्ते में ही मज्जू की सांसें थम गईं। ऐसे में संजय के शव का पोस्टमार्टम मैहर में कराया गया, तो दूसरे मृतक की लाश का पीएम जिला अस्पताल की मरचुरी में किया गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि उक्त कार अशोक कुमार शर्मा पुत्र  पीटीएस रोड हुजूर, जिला रीवा, के नाम पर पंजीकृत है।
 

Created On :   4 Oct 2021 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story