दो सौ करोड़ की सडक़ का डामर 15 दिन में होने लगा चूर-चूर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
दो सौ करोड़ की सडक़ का डामर 15 दिन में होने लगा चूर-चूर


झिंझरी-बिलहरी-बडग़ांव रोड में झांकने लगी लापरवाही
डिजिटल डेस्क कटनी एनबीडी के फंड से जिले में बन रही मेजर डिस्ट्रिक सडक़ों के निर्माण में
गुणवत्ता से किए जा रहे खिलवाड़ के चलते पहली परत ही पापड़ की तरह टूट
रही है। जिले में दो सौ करोड़ रुपये की 3से सात सडक़ों का निर्माण
हिलवेज कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इन्ही सडक़ों में
झिंझरी-बिलहरी-देवगवां मार्ग भी है। एक पखवाड़ा पूर्व इस सडक़ का
डामरीकरण किया किया गया था। जो जगह-जगह से बिखर रहा है। लगभग पांच
किलोमीटर मार्ग में किया गया  डामरीकरण पूरी तरह टूट चुका है। जानकारी के
अनुसार एनबीडी फंड से 199 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग की
141 किलोमीटर की सात सडक़ों का निर्माण हिलवेज कंपनी द्वारा किया जा रहा
है।  इन सडक़ों के निर्माण में लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता
है कि लोक निर्माण विभाग ने इसकी मॉनीटरिंग का काम जिस संस्था को सौंपा
है उसका आफिस जबलपुर में है और वहीं से प्रोजेक्ट इंचार्ज मानीटरिंग करते
हैं। लोक निर्माण विभाग के स्थानीय अधिकारियों की भूमिका मूकदर्शक हो गई
है।
तीन सडक़ों का काम ही शुरू नहीं
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठेका कंपनी ने अब तक मात्र चार सडक़ों
का निर्माण शुरू किया है। जिनमें से केवल 52 किलोमीटर डीबीएम का कार्य
किया गया है। तीन सडक़ों का तो काम ही शुरू नहीं किया। जहां भी डीबीएम का
कार्य किया है वहां डामर की यही हालत है। लोगों का कहना है कि जब निर्माण
के दौरान ही सडक़ चूर-चूर हो रही है तो बाद में इसका क्या हाल होगा।
इनका कहना है
  मेजर डिस्ट्रिक रोड की सात में से चार सडक़ों का निर्माण चल रहा है।
जिन स्थानों में डीबीएम में खराबी आई है उसे उखाडकऱ फिर से डामरीकरण
करने के निर्देश हैं। डीबीएम में ऐसी स्थितियां बनती हैं, इसके बाद
सडक़ों का वीसी किया जाएगा तब सडक़ों की सही स्थिति दिखेगी।
- हरिसिंह ठाकुर, कार्यपालन यंत्री लोनिवि

 

Created On :   19 Dec 2019 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story