- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- दो अवैध पैथालॉजी और एक क्लीनिक सील
दो अवैध पैथालॉजी और एक क्लीनिक सील
डिजिटल डेस्क कटनी। ठंड से पहले ही ठंडे बस्ते मेें जा पहुंची झोलाछाप डॉक्टरों, अवैध पैथोलॉजियों व अवैध दवाखानों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई लोक स्वास्थ्य संचालनालय के आदेश से एक बार फिर गर्मा गई है। आदेश के परिपालन में मंगलवार पहुंची झोलाछाप डॉक्टरों, अवैध पैथोलॉजियों व अवैध दवाखानों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई लोक स्वास्थ्य संचालनालय के आदेश से एक बार फिर गर्मा गई है। आदेश के परिपालन में मंगलवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने दो घंटे तक शहर एवं उपनगरीय क्षेत्र के आधा दर्जन दवाखानों व पैथोलॉजियों में छापा मारा। टीम ने स्वास्थ्य विभाग एवं मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के विपरीत चल रहे अवैध दवाखानों व पैथोलॉजियों पर कार्रवाई की।
बिना रजिस्ट्रेशन चल रही थी पैथोलॉजियां
सीएमएचओ डॉ. अशोक अवधिया के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम द्वारा मंगलवार की शाम साढ़े 5 बजे से कार्रवाई शुरू की गई। सबसे पहले नई बस्ती पहुंची टीम ने क्षेत्र मेें अवैध रूप से संचालित हो रही दो पैथोलॉजियों में छापा मारकर रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजात तथा स्टाफ की योग्यता प्रमाण पत्रों की जांच की। शहीदद्वार मेंं संचालित हो रही राज राजेश्वरी पैथोलॉजी एवं मेट्रोपॉलिस पैथोलॉजी की जांच दौरान टीम ने पाया कि दोनों ही पैथोलॉजियों का सीएमएचओ कार्यालय में न तो पंजीयन है और न ही इन पैथोलॉजियों में कार्यरत स्टाफ पैथोलॉजी संचालन संबंधी अहर्ताओं व योग्यताओं के अनुरूप है जिसकी वजह से दोनों पैथोलॉजियों को तत्काल सील कर दिया गया।
होम्योपैथिक दवाखाने मेंं हो रहा था एलोपैथी इलाज
इसके साथ ही शहीदद्वार नई बस्ती क्षेत्र मेें संचालित प्रकाश होम्यो क्लीनिक में भी टीम द्वारा छापा मारा गया। जहां जांच दौरान पाया गया कि होम्यो क्लीनिक संचालक डॉ. डीपी गुप्ता द्वारा क्लीनिक का पंजीयन नहीं कराया गया था। जिस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त क्लीनिक संचालक को नोटिस जारी कर रजिस्ट्रेशन कराने समस्त दस्तावेजों सहित सीएमएचओ कार्यालय तलब किया गया है। कार्रवाई दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम जब माधवनगर स्थित मोहित होम्योपैथो क्लीनिक पहुंची तो उन्होंने पाया कि उक्त क्लीनिक का न तो रजिस्ट्रेशन था। इतना ही नहीं क्लीनिक संचालक डॉ. राजेश पोपटानी द्वारा अवैध होम्यापैथो क्लीनिक में एलोपैथी पद्धति से भी इलाज किया जा रहा था। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त क्लीनिक को सील बंद करते हुए डॉ. राजेश पोपटानी को नोटिस जारी कर रजिस्ट्रेशन कराने तथा अपनी योग्य चिकित्सा पद्धति के अनुरूप ही इलाज करने की हिदायत दी है।
छत्तीसगढ़ के पंजीयन पर चल रहा था डेंटल क्लीनिक
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने माधवनगर क्षेत्र में संचालित वर्षा डेंटल क्लीनिक मेें भी छापा मारा। जहां डॉ. वर्षा कोटवानी द्वारा छत्तीसगढ़ के पंजीयन पर जिले में डेंटल क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। जिस पर तत्काल नोटिस जारी कर नियमानुसार रजिस्ट्रेशन कराने हिदायत दी गई। शाम साढ़े 7 बजे तक चली यह कार्रवाई जिला स्वास्थ्य विभाग मेंं पदस्थ डीआईओ डॉ. समीर सिंघई के नेतृत्व में अमित नामदेव व सचिन वर्मा द्वारा की गई।
इनका कहना है
संचालनालय के आदेश पर सीएमएचओ के निर्देशानुसार टीम गठित कर शहर व माधवनगर में करीब आधा दर्जन पैथोलॉजियों व दवाखानों की जांच की गई। बिना रजिस्ट्रेशन चल रही दो पैथोलॉजियों, एक होम्योपैथी क्लीनिक को सील किया गया है तथा दो क्लीनिक संचालकों को रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिस जारी किया गया है।
- डॉ. समीर सिंघई, डीआईओ
Created On :   13 Dec 2017 1:32 PM IST