- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- 'मिसिंग चाइल्ड' पोर्टल से आसान हुई...
'मिसिंग चाइल्ड' पोर्टल से आसान हुई बच्चे की घर वापसी
डिजिटल डेस्क, कटनी। आधार कार्ड के माध्यम से आश्रय घर में निवासरत 2 बालकों की घर वापसी संभव हुई थी। इस बार "ट्रैक द मिसिंग चाइल्ड पोर्टल" ने एक बच्चे की घर वापसी का मार्ग प्रशस्त किया है। पुनर्वास के लिए सभी बालकों के अनिवार्यत: आधार कार्ड और केन्द्रीय मंत्रालय के ट्रैक द मिसिंग चाइल्ड पोर्टल पर बालकों की जानकारी Update करवायी जा रही है। इसी क्रम में 2 माह पूर्व प्राप्त एक बालक को आश्रय घर में आश्रय प्रदान किया गया। बालक से लगातार परामर्श में उसके उड़ीसा के होने संबंधी तथ्य सामने आया। बालक के पुर्नवास को गति देने, उसकी जानकारी महिला और बाल विकास मंत्रालय के पोर्टल ट्रैक द मिसिंग चाइल्ड पर Update की गयी।
उड़ीसा वापस भेजे गए बच्चे
उड़ीसा के महिला और बाल विकास विभाग व पुलिस विभाग द्वारा बालक की गुमशुदगी संबंधी FIR की जानकारी पोर्टल पर दर्ज जानकारी से मिलान होने पर, महिला सशक्तिकरण MP से संपर्क स्थापित किया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि, उड़ीसा की टीम द्वारा खोजा जा रहा बालक, आश्रय घर कटनी में निवासरत है। गत दिवस उड़ीसा की टीम जिला कटनी पहुंची। महिला सशक्तिकरण कटनी द्वारा बाल कल्याण समिति की आपात बैठक आमंत्रित कर बालक के पुर्नवास संबंधी आवश्यक कार्यवाही संपादित की गयी। ट्रैक द मिसिंग चाइल्ड पोर्टल, महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित ऑनलाइन पोर्टल है। इस पोर्टल पर देश के समस्त बाल घरों और पुलिस विभाग द्वारा प्राप्त बालकों की जानकारी Update की जाती है। पोर्टल के माध्यम से किसी भी राज्य में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट का मिलान कर, देश के किसी भी बाल घर में निवासरत बालकों की जानकारी से मिलान किया जा सकता है। इस प्रकार पोर्टल विभिन्न राज्यों के मध्य बालकों के पुर्नवास हेतु सेतु का कार्य करता है। महिला सशक्तिकरण द्वारा बाल घरों की नियमित बैठक आमंत्रित कर आधार कार्ड और पोर्टल पर बालकों से संबंधी जानकारी को Update करने संबंधी प्रावधानों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करवाया गया है, जिससे बालकों के पुर्नवास की दिशा में सार्थक परिणाम प्राप्त हुए है।
Created On :   20 Aug 2017 6:28 PM IST