- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कोरोना वायरस से दो और मौत, दस नए...
कोरोना वायरस से दो और मौत, दस नए पॉजिटिव के साथ 428 हुए मरीज
डिजिटल डेस्क कटनी । जिले में कोरोना संक्रमितों के साथ मौतों का ग्राफ भी बढऩे लगा है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित एक युवक एवं महिला ने दम तोड़ दिया। अब तक जिले में कोरोना से दस मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं नौ नए केस के साथ जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 427 हो गई। जबकि जबलपुर के किसी अस्पताल में भर्ती एक अन्य मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी उसी रफ्तार से कोरोना फैल रहा है।
12 वें दिन कोरोना से हारा युवक स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बहोरीबंद तहसील के ग्राम बरखेड़ा के 40 वर्षीय युवक राजेन्द्र कुशवाहा की 14 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल जबलपुर रेफर किया था। जहां 12 वें दिन मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। आरआर टीम के प्रभारी डॉ.समीर सिंघई ने युवक की मौत की पुष्टि की है।
शहर से गांव तक मचा हडक़म्प
मंगलवार को अहमदाबाद से आई 320 सैम्पल की रिपोर्ट में नौ पॉजिटिव की पुष्टि होने से शहर से लेकर गांव तक हडक़म्प मच गया। इस रिपोर्ट में सीएलपी पाठक वार्ड की 12 एवं 14 साल की दो किशोरियां, पाठक वार्ड में ही 21 वर्षीय युवक एवं 24 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी चार नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, इनमें विजयराघवगढ़ के वार्ड नंबर 5 निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग, विलायतकला बड़वारा को 20 वर्षीय युवती, रामगढ़ का 60 वर्षीय बुजुर्ग, भुड़सा रीठी का 50 वर्षीय पुरुष एवं सलैया सिहोरा बरही का 27 वर्षीय युवक शामिल है।
एक और महिला की मेडिकल में मौत
कटनी के माई नदी के आगे निवासी एक महिला की मेडिकल कॉलेज अस्पताल जबलपुर में मौत की खबर है। बताया गया है कि पीयूष स्कूल के सामने निवासी 70 वर्षीय नीलम थरेजा की तबियत कुछ दिनों से खराब थी। स्थानीय स्तर पर सुधार नहीं होने पर परिजन सीधे जबलपुर ले गए। उक्त महिला कुछ दिनों से मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती थी और उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसकी मंगलवार दोपहर में मौत हो गई।
Created On :   26 Aug 2020 8:15 PM IST