राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा दो रेडक्रास एम्बुलेंस लोकार्पित राजभवन से झंडी दिखा कर किया रवाना

Two Red Cross Ambulances were flagged off from Raj Bhavan by Governor Shri Mangubhai Patel
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा दो रेडक्रास एम्बुलेंस लोकार्पित राजभवन से झंडी दिखा कर किया रवाना
भोपाल राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा दो रेडक्रास एम्बुलेंस लोकार्पित राजभवन से झंडी दिखा कर किया रवाना

डिजिटल डेस्क, भोपाल । राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने रेडक्रास सोसायटी राज्य इकाई की दो एम्बुलेंस को आज राजभवन में लोकार्पित कर झंडी दिखा कर रवाना किया। क्रिटिकल केयर और जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित एक एम्बुलेंस रेडक्रास की उप शाखा महू को और दूसरी राज्य शाखा भोपाल को प्रदाय की गई है।

राज्यपाल श्री पटेल ने एम्बुलेंस के संधारण और संचालन पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में अविलंब उपलब्धता में ही कार्य की सार्थकता है। बताया गया कि एम्बुलेंस आपातकालीन, अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं से युक्त है। एम्बुलेंस में वेंटिलेटर, कार्डिक मॉनिटर, इनफ्यूजन पंप, सक्शन पंप, ऑक्सीजन सिलेंडर, एयर कंडीशनर ऑटोलोडर, स्पिन बोर्ड, हेड इमोबलाइजर, व्हीलचेयर, यू.पी.एस. और फाइबर इन्टीरियर्स से सुसज्जित हैं।

राज्यपाल के अपर सचिव श्री मनोज खत्री, राज्यपाल के चिकित्सक डॉ. बी.के. श्रीवास्तव एवं रेडक्रास के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

Created On :   6 April 2022 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story