- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- नदी में डूबने से दो सगी बहनों की...
नदी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

डिजिटल डेस्क बरही/ बड़वारा। बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरवारा स्थित उमरार नदी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जाती है।
जानकारी के अनुसार कुम्हरवारा निवासी अनिल पटेल की पुत्रियां मंजू (6) और राधिका (11) दोपहर को घर से यह कहकर घर से निकलीं थीं कि वे हैंडपम्प पर नहाने जा रहीं हैं। वे कब नदी पर पहुंच गई यह किसी को नहीं पता चयला । नदी में नहाते समय दोनों की डूबने से मौत हो गई। बड़वारा एवं बरही से पुलिस ने पहुंचकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल बड़वारा भेजा एवं पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप मर्ग प्रकरण दर्ज किया है। बड़वारा थाना क्षेत्र के कुम्हरवारा में दो सगी बहनों की उमरार नदी में डूबने से मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया। जैसे ही लोगों को बच्चियों के नदी में डूबने की घटना की जानकारी मिली बड़ी संख्या में लोग घाट पर पहुंच गए। और घटना के लिए रेत के उत्खनन को जिम्मेदार बताया। दोनों बहनें घर से हैंडपम्प में नहाने की बात कहकर निकली थीं दोनों कब नदी तक पहुंच गई, परिजनों को मौत के बाद ही पता चला। काफी देर तक वापस नहीं आने पर परिजन हैंडपम्प की ओर देखने गए, इसी दौरान गांव के बच्चे चिल्लाते हुए दौड़े कि बच्चियां डूब गईं। परिजन जब तक नदी पहुंचते तब तक दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों के अनुुसार उमरार नदी में रेत के उत्खनन से खाईयां बन गई हैं, जिससे गहराई
का अहसास नहीं होता है। नहाते समय दोनों बालिकाएं गहरे पानी में चली गईं और मौत हो गई।
ग्रामीणों के विरोध पर पहुंचे अधिकारी-
रेत के उत्खनन उमरार नदी में खाईयां बन गई हैं। ग्रामीणों ने बच्चियों की मौत का कारण रेत का उत्खनन मानते हुए घाट पर ही विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के विरोध की खबर मिलने पर बड़वारा एवं बरही से तहसीलदार, विजयराघवगढ़ एसडीओपी एवं दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए और लगभग तीन घंटेे बाद शाम चार बजे पीएम के लिए शव शासकीय अस्पताल बड़वारा भेजे गए।
इनका कहना है
कुम्हरवारा स्थित उमरार नदी में शनिवार दोपहर नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से दो बालिकाओं की मौत हो गई। पंचनामा कार्यवाही के बाद दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। दोनों सगी बहनें थीं।
रोहित डोंगरे थाना प्रभारी
Created On :   16 May 2020 7:19 PM IST