ब्लू व्हेल गेम : 24 घंटे में दो और युवकों ने की खुदकुशी

Two student committed suicide due to Blue Whale Game in katni MP
ब्लू व्हेल गेम : 24 घंटे में दो और युवकों ने की खुदकुशी
ब्लू व्हेल गेम : 24 घंटे में दो और युवकों ने की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, कटनी। 24 घंटे के अंदर दो पढ़े-लिखे युवकों द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। वहीं आत्महत्या की वजह चर्चित ब्लू व्हेल गेम होने की अफवाह दिनभर चलती रही। दोनों ही मामलों में ब्लू व्हेल गेम होने की अफवाह सोशल मीडिया पर भी छाई रही। हालांकि प्राथमिक जांच में ही ब्लू व्हेल गेम को वजह बताया जाना कोरी अफवाह साबित हुआ। पुलिस विभाग ने इस अफवाह को खारिज कर दिया है।

सरकारी नौकरी लगने के बाद खुदकुशी
माधवनगर थानान्तर्गत मंगलनगर में गुरूवार की देर शाम ब्रेड व्यापारी के युवा पुत्र द्वारा घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। परिजन युवक को फंदे से उतारकर इलाज के लिए आयुध निर्माणी के अस्पताल ले गए। लेकिन उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं वारदात के करी 4 घंटे बाद पुलिस को मामले की जानकारी लगी। माधवनगर टीआई मंजीत सिंह ने बताया कि मंगलनगर निवासी ब्रेड के व्यापारी टीकाराम महोबिया के 22 वर्षीय पुत्र विजय उर्फ रिंकू महोबिया ने गुरूवार की शाम करीब 7 बजे घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि रिंकू काफी अधिक पढ़ाई करता था तथा कुछ असफलताओं की वजह से पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। हालॉकि हाल ही में उसे एनटीपीसी में नौकरी के लिए ज्वाइनिंग का पत्र मिला। शुक्रवार से उसे नौकरी ज्वाइन करनी थी। लेकिन इससे पहले ही गुरूवार की शाम उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि रिंकू द्वारा खुदकुशी किए जाने के बाद ब्लू व्हेल गेम को वजह बताया जा रहा था। लेकिन मर्ग विवेचना दौरान पाया गया कि रिंकू कीपैड वाला मोबाइल रखता था। जिससे गेम की आशंका पूरी तरह अफवाह है।

ITI के छात्र ने लगाई फांसी
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे से 3 बजे के बीच एनकेजे थानान्तर्गत ग्राम हिरवारा निवासी एवं सांईं ITI के छात्र नीलेश बर्मन पिता प्रहलाद बर्मन 19 वर्ष ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक ITI का छात्र होने के साथ-साथ पान की दुकान भी संचालित करता था। जबकि मृतक का पिता लक्ष्मीदास रामजी माइंस में सुपरवाईजर है।

आत्महत्या से ठीक पहले नीलेश अपने 4 जी मोबाइल हैंड सेट पर व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर ऑन लाइन था। जिससे मृतक के परिजनों द्वारा मोबाइल पर ब्लू व्हेल गेम खेले जाने की आशंका व्यक्त करते हुए आत्महत्या की वजह बताया जा रहा है। जबकि  मृतक के मोबाइल पर उक्त गेम डाउन लोड नहीं पाया गया। वहीं पुलिस के सामने भी परिजनों ने बयान में उक्त गेम का कोई जिक्र नहीं किया है। हालांकि एनकेजे पुलिस द्वारा परिजनों के कब्जे से मृतक का मोबाइल जब्त नहीं किया गया है।

Created On :   15 Sept 2017 9:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story