उड़ीसा के एंगुल, छग के भिलाई से पहुंचे दो टैंकर, जिले को मिली 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

Two tankers from Bhilai, Chhattisgarh, Angul in Odisha, 15 metric tonnes of oxygen received by the district
उड़ीसा के एंगुल, छग के भिलाई से पहुंचे दो टैंकर, जिले को मिली 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन
उड़ीसा के एंगुल, छग के भिलाई से पहुंचे दो टैंकर, जिले को मिली 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

डिजिटलय डेस्क  कटनी । जिले में गहराते प्राणवायु के संकट के बीच बुधवार को मरीजों, उनके परिजनों एवं प्रशासन के लिए राहत भरी खबर यह रही कि जिले को पहली बार 15 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन एकमुश्त प्राप्त हो गई। जिसकी मांग जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार की जाती रही। दैनिक भास्कर ने ऑक्सीजन संकट को लेकर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का लगाता ध्यान आकृष्ट कराया। जिसके परिणाम स्वरूप सभी ने ऑक्सीजन के लिए पूरा जोर लगा दिया। नोडल अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि बुधवार रात उड़ीसा के एंगुल एवं छत्तीसगढ़ के भिलाई से दो टैंकर लिक्विड ऑक्सीजन के प्राप्त हुए। कटनी से होकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस गुजर गई पर उसमें से प्राणवायु नहीं मिली। 1800 किलोमीटर का सफर तय कर उड़ीसा के एंगुल से टैंकर देर रात कटनी पहुंचा। उल्लेखनीय है कि विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने ंगलवार को ही मुख्यमंत्री से 20 मीट्रिक ऑक्सीजन देने का आग्रह किया जबकि मुड़वारा विधायक संदीप जायसवालपांच लिए लगातार कटनी का कोटा सात मीट्रिक टन करने सीएम से अनुरोध कर रहे थे।
बॉय-बॉय करते  गई एक्सप्रेस
बोकारो स्टील प्लांट छह टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस मंगलवार देर रात न्यू कटनी जंक्शन पहुंची। इस एक्सप्रेस में छह टैंकर लोड थे। इनमें से तीन टैंकर जबलपुर भेजे गए। शेष रैक बीना के रास्ते मकरोनिया (सागर), एवं मंडीदीप (भोपाल) भेजे गए। ऑक्सीजन रैक को जबलपुर एवं मकरोनिया, मंडीदीप भेजने रेलवे अधिकारियों ने ग्रीन कारीडोर बनाया, ताकि बिना किसी बाधा के रैक गंतव्य तक पहुंच सके। कटनी के लोगों के लिए यह भी एक झटका है, क्योंकि यहां दो दिन के भीतर दूसरा रैक गुजर गया लेकिन कटनी के लिए सडक़ मार्ग से टैंकर एक दिन के अंतर से मिल रहे।
 

Created On :   29 April 2021 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story