ICICI के एटीएम ने उगले 2 हजार के नकली नोट

Two thousand rupee fake note release by ICICI ATM in seoni
ICICI के एटीएम ने उगले 2 हजार के नकली नोट
ICICI के एटीएम ने उगले 2 हजार के नकली नोट

डिजिटल डेस्क, सिवनी। आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य शाखा कचहरी चौक स्तिथ एटीएम से 2 हजार रुपए का नकली नोट निकलने के बाद लोग सकते में आ गए। घटना आज दीपहर लगभग 3 बजे की है, जब सिवनी निवासी रूपेश कोहरु ने एटीएम से 4 हजार रुपए निकाले और 2 हजार के 2 नोट में से 1 नकली जैसा लगने पर उन्होंने उसकी शिकायत एटीएम के बाजू में स्तिथ बैंक के मैनेजर से की।

बैंक मैनेजर ने नोट को देखने के बाद उसे असली बताया, लेकिन ग्राहक द्वारा उस नोट को मशीन में चेक किए जाने के अनुरोध को अस्वीकार कर पीड़ित की मदद नही की गई। रूपेश उस नोट को लेकर रिलायंस पम्प पर गया, जहां पंप मैनेजर द्वारा उसे मशीन से चेक करने पर नोट को नकली बताया गया। जिस पर कोहरु द्वारा इसकी शिकायत कोतवाली सिवनी में की गई है।

Created On :   5 July 2017 8:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story