वांधवगढ़ में मृत पाए गए दो बाघ शावक - मौत का कारण अज्ञात

Two tiger cubs found dead in Wandhavgarh - cause of death unknown
वांधवगढ़ में मृत पाए गए दो बाघ शावक - मौत का कारण अज्ञात
वांधवगढ़ में मृत पाए गए दो बाघ शावक - मौत का कारण अज्ञात

डिजिटल डेस्क उमरिया । यहां नेशनल पार्क वांधवगढ़ के ताला रेंज में दो बाघ शावक मृत पाए गए । दोनों की मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका है । इस संबंध में पार्क प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि दोपहर 1 बजे  हाथी गश्त के दौरान ताला परिक्षेत्र की दक्षिण गोहडी बीट के कक्ष क्रमांक 301में उमरहा पहाड़ी के ऊपर एक गुफा के समीप 2 नवजात  मादा बाघ शावक देखे गए, जिनकी आंखें भी नहीं खुली थीं। इनमें से एक मृतप्राय अवस्था में थी और दूसरी शावक  आवाज़ कर रहा थी। दोनों शावक गुफा से कुछ दूर पाए गए। तत्काल सूचना पाकर प अ ताला,सहायक संचालक ताला और वन्य जीव पशु चिकित्सक को मौके पर रवाना किया गया एवं सूचना मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक को दी गई। उनके द्वारा वन्य जीव विशेषज्ञों से राय लेकर शावकों पर रात भर नजऱ रखने के निर्देश दिए। दिनांक 10 अक्टूबर को सुबह पुन: स्थल पर जाकर देखने पर दोनों शावक मौके पर मृत पाए गए। मौके पर मादा बाघ के पद चिन्ह भी देखे गए जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि शावकों की मां रात में उनके पास आई थी।
सुबह दोनों मृत शावकों को बाथन लाया गया और क्षेत्र संचालक  विंसेंट रहीम,सहायक संचालक ताला अभिषेक तिवारी, प अ ताला श्रीमती बीनू सिंह और अन्य कर्मचारियों तथा एन टी सी ए के प्रतिनिधि सी एम खरे की उपस्थिति में पार्क के सहायक वन्य जीव शल्य चिकित्सक डॉ नितिन गुप्ता द्वारा निर्धारित एस ओ पी का पालन कर शव विच्छेदन किया जाकर सैंपल लिए गए एवं दाह संस्कार कर शवों को समस्त अवयवों सहित जलाकर नष्ट किया गया।
 

Created On :   10 Oct 2020 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story