- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- गांजा की पुडिय़ा बेचने वाली दो...
गांजा की पुडिय़ा बेचने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार - भठिया मोहल्ला, खलवारा में एक किलो मादक पदार्थ जब्त
डिजिटल डेस्क कटनी । पुडिय़ा बनाकर गांजा बेचने वाली दो महिलाओं को कैमोर पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी महिलाओं के कब्जे से गांजा भी जब्त किया गया है। मुखबिर द्वारा थाने में सूचना दी गई थी कि भठिया मोहल्ला और खलवारा में महिलाएं गांजा विक्रय करती हैं। थाना प्रभारी अरविंद जैन ने टीम के साथ भठिया मोहल्ले
में दबिश दिया जहां साजिदा पठान उर्फ मन्ना बाई पति इम्तियाज पठान (43) निवासी वार्ड नंबर दो को गांजा की पुडिय़ा बेचते रंगे हाथों पकड़ा। महिला के कब्जे से 574 ग्राम गांजा जब्त कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने खलवारा में भी राम बाई विश्वकर्मा पति गणेश प्रसाद विश्वकर्मा (70) निवासी इंद्रजीत की दफाई के कब्जे से 500 ग्राम गांजा जब्त किया है। उक्त दोनों महिलाओं के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
सट्टा पट्टी काट रहा था युवक
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम छितवारा में पुलिस ने युवक को सट्टा पट्टी काटते हुए पकड़ा। जानकारी मुताबिक विनोद कुमार चौधरी पिता स्व. मुरारीलाल चौधरी निवासी तेवरी सट्टा पट्टी काटते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के पास से एक नग सट्टा पट्टी व नगदी 150 रुपए जब्त कर पुलिस ने अपराध कायम किया है।
Created On :   2 April 2021 6:11 PM IST