- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो...
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवको की मौत - खेत में कर रहे थे रोपाई
डिजिटल डेस्क उमरिया । चंदिया थाना के उबरा गांव में दो युवकों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। राकेश पिता जिया लाल (32) निवासी अखड़ार तथा बबलू कोल पिता संपत (35) दोनों अखड़ार गांव के रहने वाले हैं। थाने के एएसआई सरिया साकेत ने बताया मंगलवार शाम उबरा गांव निवासी भारत सिंह के खेत में श्रमिक धान की रोपाई कर रहे थे। इसी दरमियान गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने लगी। जिससे बचने के लिए राकेश व बबलू खेत के नजदीक कहुआ पेड़ की तरफ भागे, तभी तेज चमक के साथ बिजली ने दोनों को अपनी आगोश में ले लिया। राकेश व बबलू के चेहरे व सामने का हिस्सा जल गया। मौके पर ही दोनों की मृत्यु हो गई। वहीं खेत के दूसरे हिस्से में मौजूद आधा दर्जन मजदूर बाल-बाल बच गए। हादसे की खबर गांव में फैलते ही सैकड़ो लोग एकत्र हो गए। दूसरे दिन बुधवार को बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह कार्यकर्ताओं के साथ मृतक परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। पीडि़त आश्रितों को शासन द्वारा आर्थिक सहायता राशि देने का आश्वासन दिया गया है।
सर्प दंश से 11 वर्षीय बालिका की मौत
उमरिया, मानपुर थाना के देवरी गांव में सीता यादव पिता विजय उर्फ बिज्जू (11) को जहरीले सर्प ने काट लिया। परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया। जहर शरीर में घर कर जाने से बच्ची को नहीं बचाया जा सका। मृत्यु की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। घटना मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है।
Created On :   30 July 2020 7:09 PM IST