उमरिया: देश व्यापी कोरोना वैक्सीनेशन का प्रथम टीका लगवाने वाली स्वच्छता मित्र उमरिया जिले की लक्ष्मी बाई बनी प्रथम लाभार्थी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
उमरिया: देश व्यापी कोरोना वैक्सीनेशन का प्रथम टीका लगवाने वाली स्वच्छता मित्र उमरिया जिले की लक्ष्मी बाई बनी प्रथम लाभार्थी

डिजिटल डेस्क, उमरिया। उमरिया कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने हेतु विश्व का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान आज उमरिया जिला में भी प्रारंभ हुआ। जिला चिकित्सालय उमरिया में विगत 22 वर्षो से स्वच्छता मित्र के रूप में अपनी सेवाएं देने वाली लक्ष्मी बाई उमरिया जिले की प्रथम लाभार्थी बनी। एएनएम सरोज शर्मा द्वारा उन्हें प्रथम डोज का टीका लगाया गया। स्वच्छता मित्र लक्ष्मी बाई कोरोना टीकाकरण की प्रथम लाभार्थी बननें से अत्यंत प्रसन्न थी। उन्होने कहा कि यह मेरी सेवा का प्रति फल है। उन्होनें बताया कि मेरे पति सुंदरलाल, बेटा कुलदीप तथा बेटी वंदना भी जिला चिकित्सालय में जन सेवाएं दे रहे है।

लक्ष्मी बाई ने कहा कि कोरोना काल में बिना किसी डर भय के हमने अपनी सेवाएं दी है। सेवा काल के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी नियमों का पालन करती रही हूं। अब भी कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करती रहूगी। उन्होने कहा कि ड्युटी से जाने के बाद मैं प्रतिदिन गर्म पानी से स्नान करती हूं। कपडे साफ करती हूँ। इसके पश्चात घरेलू दायित्वों का निर्वहन करती हूं। लक्ष्मी बाई ने जिलावासियो से अपील की है कि टीकाकरण के लिए वे अपनी बारी का इंतजार करें। शासन द्वारा सभी को निशुल्क टीका लगाया जाने की सुविधा दी जा रही है। अफवाह या भ्रामक जानकारियो से बचे। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन कर अपने परिवार, समाज, जिला तथा देश को सुरक्षित रखे। टीकाकरण के लिए जिले के प्रथम नागरिक के रूप में चयन किए जाने पर उन्होने प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Created On :   16 Jan 2021 1:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story