- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- उमरिया: केसीसी के मिलने से लाल जी...
उमरिया: केसीसी के मिलने से लाल जी राठौर को साहूकारों से मिली मुक्ति
डिजिटल डेस्क, उमरिया। उमरिया प्रदेश सरकार द्वारा किसानो के हित में लिए जा रहे निर्णयों से खेती की राह आसान हुई है। किसान क्रेडिट कार्ड के बन जाने से उन्हें रबी एवं खरीफ फसल के दौरान साहूकारो से ऊंची दर पर ऋण नही लेना पडता है। जिले के ग्राम लालपुर निवासी लाल जी राठौर पिता हीरालाल राठौर ने बताया कि उनके पास स्वयं की दो एकड जमीन है। खेती हमारा पुस्तैनी कार्य है। पूर्व में खाद, बीज एवं कीटनाशको की व्यवस्था हेतु साहूकारो से ऋण लेना पडता था। वर्तमान में प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा किसान हितैषी योजनाओं का संचालन करने से हमारी इस समस्यां का निराकरण हो गया है। अब खेती के लिए सहकारी समितियो के माध्यम से जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिल रहा है। सहकारी समिति उमरिया द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड भी बनाया गया है। अब हमें जब भी जरूरत होती है आसानी से राशि उपलब्ध हो जाती है। लालजी राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फसल बीमा योजना लागू की है। जिससे फसल के नुकसानी होने पर बीमा राशि भी मिलने लगी है। अब हम परिवार के तीन सदस्यों का ठीक ढंग से पालन कर पा रहे है। प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों के लिए बनाई गई योजनाओं तथा उनका लाभ दिलाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
Created On :   19 Dec 2020 1:38 PM IST