उमरिया: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम मंगल भवन उमरिया मे संपन्न

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
उमरिया: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम मंगल भवन उमरिया मे संपन्न

डिजिटल डेस्क, उमरिया। उमरिया राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय कें मंगल भवन उमरिया में कार्यक्रम का आयोजन आजाद उपभोक्ता जागरूक एवं विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर के स्व सहायता समूह की महिलाएं, उपभोक्ता, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग सहायक आपूर्ति अधिकारी राजेश खरे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी यज्ञदत्त त्रिपाठी एवं कनिष्ठ अधिकारी प्रभा बडकरे एवं जागृति प्रजापति तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के बारे में जागरूक किया गया। आजाद उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया गया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 बहुत ही सख्त कानून है इसमें सबसे ज्यादा ऑनलाइन धोखाधड़ी एवं डिजिटल धोखाधड़ी उपभोक्ता के साथ में कड़े कानून बनाए गए हैं एवं जिला उपभोक्ता फोरम को एक करोड़ रुपए तक हर जाने का अधिकार दिया गया है इसमें प्रदेश सचिव अनुज सेन द्वारा उपभोक्ताओं से अपील की गई बिना बिल का सामान खरीदना आपके लिए सरदर्द बन सकता है इसलिए कोई भी सामान खरीदते वक्त दुकानदार के व्यवहारिकता के चक्कर में न पड़े।

Created On :   25 Dec 2020 2:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story