सीएम के भाषण में चक्कर खाकर गिरे परेड के जवान 

unconscious soldier during the speech of cm
सीएम के भाषण में चक्कर खाकर गिरे परेड के जवान 
सीएम के भाषण में चक्कर खाकर गिरे परेड के जवान 

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजधानी के मोतीलाल नेहरू पुलिस मैदान में जेल प्रहरियों के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे शिवराज सिंह चौहान जहां अपना लंबा चौड़ा भाषण दे रहे थे तो वहीं परेड में शामिल जवान चक्कर खाकर जमीन पर गिरते नजर आए। अपने निर्धारित समय सुबह 10 बजे कार्यक्रम का शुरू हुआ। इसके बाद परेड निकाली गई यहां महिला एवं पुरूष की अलग-अलग टुकड़ी ने परेड में अपना शैर्य प्रदर्शन भी किया। ठीक 11 बजे सीएम ने अपना भाषण शुरू किया और 11.40 बजे भाषण खत्म किया। इस दौरान कड़ी धूम में परेड के जवान सावधान की मुद्रा में खड़े रहे। इनमें महिला टुकड़ी की एक जवान को चक्कर आने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ी। इतने पर भी सीएम ने अपना भाषण जारी रखा। देखते ही देखते परेड में शामिल अन्य टुकडियों के तकरीबन 8 से 10 जवान भी जमीन पर चक्कर खाकर गिर गए।

सुबह नहीं मिला खाना-पानी

एक पुलिस अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि परेड में शामिल जवानों ने सुबह से कुछ नहीं खाया था और न ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था थी। इस दौरान परेड शुरू होने के पहले सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक जवान परेड में खड़े रहे।

जवानों के गिरने पर सीएम देते रहे भाषण 

40 मिनट के अपने भाषण में सीएम एक बार भी नहीं रुके। इस दौरान एक जवान के गिरने पर वह बेहोशी की अवस्था में 10 मिनट तक जमीन पर ही पड़ा रहा। लेकिन कोई मदद को नहीं आया। ऐसे में मंच पर बैठे एक पुलिस अधिकारी की नजर पड़ी तो उन्होंने फोन करके उस जवान की मदद के लिए अन्य जवानों को भेजा

Created On :   5 Oct 2017 12:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story