बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलटी कार, चालक सहित चार घायल

Uncontrolled car overturns after hitting bike, four injured including driver
बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलटी कार, चालक सहित चार घायल
बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलटी कार, चालक सहित चार घायल


डिजिटल डेस्क कटनी। गुरूवार की दोपहर लगभग तीन बजे मुहांस की तरफ  से आ रही तेज रफ्तार कार मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हो गई और पलट गई। घटना में बाइक सवार युवक के अलावा कार चालक व उसमें सवार अन्य लोगों को चोटें आईं। घायलों को डॉयल 100 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी पहुंचाया गया जहां उन्हें उपचार सुविधा दी जा रही है। घटना के संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक यूपी के बांधा जिले का एक सोनी परिवार कार क्रमांक यूपी 90 व्ही 6607 में सवार होकर रीठी के मुहांस मंदिर गया हुआ था। जब कार सवार लोग वापस लौट रहे थे तभी रीठी व मुहांस के बीच अग्रवाल पेट्रोल पंप के समीप रीठी की ओर जा रहे बाइक सवार देवरी खुर्द निवासी साहब लाल पटेल पिता जमुना पटेल को कार ने टक्कर मार दिया। इस दौरान बाइक सवार युवक को चोटें आईं तो वहीं बेलगाम होकर कार सड़क के किनारे जाकर पलट गई जिससे कार चालक अंकित पिता अरविंद तिवारी, रामकिशोर, प्रयांजली, साधवला, ममता सोनी घायल हो गए। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और घायलों को कार से बाहर निकलवाने के साथ ही रीठी थाने के डॉयल 100 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।

Created On :   28 Jan 2021 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story