अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया ट्रैक्टर, किशोर की मौत

Uncontrolled tractor hit the tractor, teenager dies
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया ट्रैक्टर, किशोर की मौत
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया ट्रैक्टर, किशोर की मौत

डिजिटल डेस्क कटनी ।  बरही थानंतर्गत ददरा से कनौर-जाजागढ़ मार्ग पर बेलगाम होकर ट्रैक्टर पेड़ से टकरा गया। हादसे में जहां वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं उसमें सवार एक किशोर की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि चालक बच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप अयाची ने बताया कि चालक ट्रैक्टर लेकर कनौर से जाजागढ़ जा रहा था। जब तेज गति से आगे बढ़ रहा था तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और टै्रक्टर पेड़ से टकरा गया। इस घटना में वाहन तीन टुकड़ों में बंट गया। वाहन में आगे सवार जाजागढ़ निवासी बसोरी पिता अमृतलाल गौंड़ (14) वर्ष की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शवपरीक्षण कराया और अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आरोपी वाहन चालक फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।
बाइक की भिडंत में युवक की मौत, पत्नी व पुत्र घायल सिलौंड़ी। सिलौंड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत हल्का मार्ग में मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने से भिडंत हो गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी व पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए। चौकी प्रभारी नासिर हुसैन के मुताबिक कुंडम थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी मनीष पेन्द्रे परिवार के लोगों का इलाज कराने सिलौड़ी आया था। वापस घर लौटते सामने से आ रहे बाइक के चालक ने टक्कर मार दिया जिस दौरान घटना स्थल पर ही  मनीष की मौत हो गई। आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   24 Feb 2021 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story