आवास गारंटी कानून के तहत 2 साल में बनेंगे 15 लाख आवास : CM शिवराज

Under Housing Guarantee Act 15 lakh houses will be built in 2 years
आवास गारंटी कानून के तहत 2 साल में बनेंगे 15 लाख आवास : CM शिवराज
आवास गारंटी कानून के तहत 2 साल में बनेंगे 15 लाख आवास : CM शिवराज


डिजिटल डेस्क,भोपाल।आवास गारंटी कानून के तहत प्रदेश में 2 सालों के अंदर 15 लाख घर बनाए जाएंगे। जो गरीबों एवं कम आय वर्ग के लोगों को दिए जाएंगे। भोपाल के उपनगर कोलार के बंजारी दशहरा मैदान पर आयोजित एक विशाल समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये घोषणा की। उन्होंने कोलार उपनगर में 156 करोड़ रुपए के सीवरेज सिस्टम सहित अनेक विकास कार्यों का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा की मांग पर मुख्यमंत्री ने कोलार को तहसील बनाने एवं कार्यालय खोलने की भी घोषणा की।

समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलार अव्यवस्थित नगर है तथा व्यवस्थित करने में समय लगेगा। इसकी गलियों में भी सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोपाल को सफाई में नंबर एक बनाना है। उन्होंने भोपाल को सफाई में सुंदर बनाने के लिए कोलारवासियों से लीड करने की अपील की।मुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शौचालय के गढ्ढे खोदे। लोगों को लगता होगा कि सीएम यह कैसा काम कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह इसलिए किया ताकि आम लोग भी अपने शौचालय के लिए गढ्ढा खोदने  प्रेरित हों। 

ट्रैफिक से निपटने 250 जवान तैनात
कोलार उपनगर के सबसे व्यस्तम मार्ग (जिसमें आए दिन ट्रैफिक जाम होता रहता है) पर सीएम के काफिले को निकालने के लिए सोमवार को रास्तेभर पुलिस एवं ट्रैफिक के करीब ढाई सौ जवान तैनात किए गए थे, जो वॉकी टॉकी लिए ट्रॉफिक व्यवस्था को नियंत्रित कर रहे थे।                        
 

Created On :   18 Sept 2017 2:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story