हिदायत के बाद भी फिर बढ़ गये असफल भुगतान

Unsuccessful payments once again increased after the advisory
हिदायत के बाद भी फिर बढ़ गये असफल भुगतान
हिदायत के बाद भी फिर बढ़ गये असफल भुगतान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन पोर्टल के माध्यम से पेंशन हितग्राहियों को आनलाईन किये जा रहे मासिक भुगतान में एक बार फिर असफल भुगतान बढ़ गये हैं। इन नये असफल भुगतानों की संख्या 5 हजार 424 है।

दरअसल सामाजिक न्याय विभाग ने गत 9 अगस्त को सभी जिला कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों, नगर पालिका एवं नगर परिषदों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों तथा जिला एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को हिदायत दी थी कि 16 अगस्त तक पेंशन हितग्राहियों के बचत खाता नंबर व आईएफएस कोड को पेंशन पोर्टल पर अपडेट करें तथा इसके बाद भी असफल भुगतान होते हैं तो यह माना जायेगा कि ऐसे पेंशन हितग्राही अपात्र हैं और सितम्बर माह की पेंशन से उन्हें राज्य स्तर से हटा दिया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही स्थानीय निकायों की होगी।

इस हिदायत में जानकारी दी गई थी कि इस साल मार्च, अप्रैल, मई एवं जून माह में कुल 27 हजार 403 हितग्राहियों के पेंशन भुगतान असफल हुये हैं। लेकिन सामाजिक न्याय विभाग द्वारा पुन: परीक्षण करने पर पाया गया है कि अगस्त माह में कुल 34 हजार 937 पेंशन हितग्राहियों के भुगतान असफल हुये हैं। इनमें 5 हजार 424 ऐसे प्रकरण हैं जो नवीन प्रकरण थे। इसके अलावा 20 हजार 563 ऐसे पेंशन हितग्राही हैं जिन्हें विगत पांच माह से लगातार असफल भुगतान हो रहा है। इस पर एक बार फिर हिदायत जारी की गई है कि वे पेंशन हितग्राहियों के सही खाता नंबर एवं आईएफएस कोड पेंशन पोर्टल पर अपडेट करें। 

इनका कहना है :
‘‘पेंशन पोर्टल पर असफल भुगतानों की बड़ी संख्या यथावत है। इस मामले में कड़ी कार्यवाही इसलिये नहीं की जा रही है, क्योंकि काम करने वाला अमला सीमित है। अब हम वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर एक बार फिर चेतायेंगे कि असफल भुगतान वाले पेंशन हितग्राहियों के खाते अपडेट किये जायें।’’
- कृष्ण गोपाल तिवारी, संचालक, सामाजिक न्याय विभाग

Created On :   13 Sept 2018 1:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story