मासूम की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा - इलाज में लापरवाही का आरोप, होगी मजिस्ट्रियल जांच

Uproar in hospital after innocent death - charges of treatment negligence
मासूम की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा - इलाज में लापरवाही का आरोप, होगी मजिस्ट्रियल जांच
मासूम की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा - इलाज में लापरवाही का आरोप, होगी मजिस्ट्रियल जांच

 डिजिटल डेस्के उमरिया । सड़क दुर्घटना में घायल पांच वर्षीय मासूम की मौत पर जिला अस्पताल में सोमवार को बवाल हो गया। परिजनों का आरोप है ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने इलाज व रेफर करने में कोताही बरती। आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में शव रखकर काफी देर तक हंगामा किया। मौके पहुंचे  एसडीओपी, तहसीलदार ने लोगों को शांत कराया। कलेक्टर ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जांच एडीएम अशोक ओहरी करेंगे।
जानकारी के अनुसार धौरखोह सलैया निवासी नरेश यादव अपने पांच वर्षीय बेटे नक्श के साथ रविवार सुबह बाइक पर आ रहा था। चंदिया के पास जीप की टक्कर से दोनों घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जांच में ज्ञात हुआ कि बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई है। पिता नरेश का पैर फ्रेक्चर है। अचानक नक्श खून की उल्टियां करने लगा। आंखें सूज गईं। सिर से खून भी बह रहा था। परिजनों ने बच्चों को हायर सेंटर भेजने की गुहार लगाई लेकिन सुनने वाला कोई जिम्मेदार डॉक्टर मौजूद नहीं था। बच्चे को शाम साढ़े चार बजे रेफर किया गया और जबलपुर पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।  
इनका कहना है
बच्चे की मौत दुखद है। घटना के संबंध में मुझे शिकायती पत्र मिला है। इसकी मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए गए हैं।
संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर उमरिया


 

Created On :   18 Aug 2020 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story