नगरीय निकाय चुनाव 2020 जयपुर, जोधपुर एवं कोटा नगर निगम क्षेत्रों में राज्य सरकार ने घोषित किए सूखा दिवस
डिजिटल डेस्क, जयपुर। नगरीय निकाय चुनाव 2020 जयपुर, जोधपुर एवं कोटा नगर निगम क्षेत्रों में राज्य सरकार ने घोषित किए सूखा दिवस राज्य सरकार ने आदेश जारी कर जयपुर जिले की नगर निगम जयपुर हैरिटेज एवं जयपुर ग्रेटर तथा जोधपुर व कोटा जिलों की उत्तर एवं दक्षिण नगर निगमों में नगरीय निकाय चुनाव - 2020 के परिप्रेक्ष्य में संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों एवं उनसे लगते 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में 48 घंटाें के लिए सूखा दिवस घोषित किया है। आदेश के अनुसार 29 अक्टूबर को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव-2020 के लिए 27 अक्टूबर को सांय 5.30 बजे से 29 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे तक सूखा दिवस रहेगा। इसी प्रकार 1 नवम्बर को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को सांय 5.30 बजे से 1 नवम्बर को सांय 5.30 बजे तक सूखा दिवस रहेगा।
Created On :   28 Oct 2020 2:20 PM IST