जबलपुर: नगरीय निकाय चुनाव मतदान की प्रारम्भ

July 6th, 2022

डिजिटल डेस्क,  जबलपुर ।  नगरीय निकायों के पहले चरण में नगर निगम जबलपुर सहित जिले के पाँचों नगरीय निकायों में मतदान तय समय पर प्रारम्भ हुआ । वास्तविक मतदान के पहले मॉक पोल किया गया  । कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता लाइन में खड़े नजर आये । नगर निगम जबलपुर के वार्ड क्रमांक 14 के मतदान केंद्र क्रमांक 232 में 90 वर्षीय विकलांग श्री बालकृष्ण ने मतदान किया । नगरीय निकायों के निर्वाचन के पहले चरण में जिले के पाँच नगरीय निकाय नगर निगम जबलपुर, नगर पालिका सिहोरा एवं पनागर तथा नगर परिषद बरेला एवं भेड़ाघाट में मतदान हो रहा है ।

खबरें और भी हैं...