उत्तर बस्तर कांकेर : वन अधिकार पट्टा मिलने से कालीराम के जीवन मे आई खुषियों की बहार
डिजिटल डेस्क, बस्तर। 05 अगस्त 2020 जिले के अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम कोलर निवासी कालीराम को जमीन का मालिकाना हक मिलने से उनके जीवन में खुषियों की बहार आ गई है। वे जंगल की जमीन को काबिज कर खेती कर रहा था, जिसका मालिकाना हक मिल गया है। उन्हें वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान करने के कारण कृषक कालीराम ने मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल की प्रषंसा करते हुए कहा कि वर्षो से काबिज वन भूमि का राज्य सरकार द्वारा मालिकाना हक प्रदान करने की यह योजना को सराहा, जिसके फलस्वरूप मुझे 2 एकड़ भूमि का वन अधिकार पट्टा प्राप्त हुआ है, इससे मेरी चिंता दूर हो गई है, अब मुझे बेदखली का भय नहीं है। उन्होंने बताया कि वनाधिकार पट्टा मिलने के साथ ही मैं खेती कर अपने आमदनी में वृद्धि कर रहा हूॅ। मेरे जीवन में आय के स्त्रोत के रूप में मजदूरी एक मात्र सहारा था, जिससे मेरे आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था, मुझे बंजर जमीन में न ही कृषि कार्य किया जा सकता था और न ही किसी प्रकार के व्यवसाय करने की आषा बची थीं। ग्राम के सचिव, सरपंच एवं रोजगार सहायक के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना के तहत कराये जाने वाले कार्यो के बारे में बताया गया, उसके पष्चात कार्य के अनुरूप बंजर भूमि में समतलीकरण के लिए आवेदन किया। तत्पष्चात कालीराम के 02 एकड़ वन अधिकार पट्टा वाले भूमि में 01 लाख 49 हजार रूपये के समतलीकरण का कार्य करवाया गया। भूमि समतलीकरण कार्य होने के उपरांत भूमि में उपजाऊपन बढ़ा तथा दो एकड़ में धान की फसल लगाया गया है, जिससे वह बहुत खुष है तथा अधिक आमदनी की संभावना करते हुए इसके बाद अब वह साग-सब्जी की फसल भी लगाने को तैयार हो गया है। वे खेत में लहलहाती फसलों को देख कर एवं भविष्य में आने वाली आमदनी को सोचकर काफी खुष है एवं अपने परिवार के साथ खुषी से जीवन-यापन कर रहा है। कालीराम ने मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल द्वारा किसानों के हित में किये जा रहे कार्यों की प्रषंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किये।
Created On :   6 Aug 2020 12:42 PM IST