- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- MP : कर्मचारियों का तनाव से दूर...
MP : कर्मचारियों का तनाव से दूर करेगा 'वंदेमातरम मंच'
डिजिटल डेस्क,भोपाल। काम का दबाव और सहकर्मियों या अफसरों के साथ अनबन से तनाव ग्रस्त कर्मचारी मंत्रालय में प्रतिदिन वंदे मातरम का मंच साझा कर रहे हैं। मंत्रालय में कर्मचारी और अफसर एकत्र होकर अपने बीते दिन की घटनाओं का आत्म चिंतन करते है। इसके लिए यहां बकायदा एक मंच बनाया गया है। इस मंच का नाम दिया गया है "वंदेमातरम"।
दरअसल वंदमातरम मंच में आकर लोग अपनी किताबें पढ़ते हैं तो कुछ लोग टोली बनाकर गीत संगीत का आनंद लेते हैं। इनमें सबसे खास है ध्यान योग। कर्मचारियों को एक लंबी कतार में बैठाया जाता है फिर आनंदक और आनंद सहयोगी कतार में बैठे लोगों को गाइड करते हैं। इनमें लोगों को स्वयं के साथ शारीरिक और मानसिक तौर पर विचार करने की मुद्रा में बैठाया जाता है। इसके बाद आनंदक लोगों से पूछता है कि आपने कल क्या किया। किसे बुरा कहा, किसके लिए भला किया और काम में क्या किसी के अनबन हुई। सुबह उठने से लेकर रात में सोने तक की दिनचर्या के बारे में विचार करने के लिए अकेले छोड़ दिया जाता है। इसके बाद लोग अपने बीते एक दिन की घटना के बारे में सोचते है और आवश्यकता पढ़ने पर आपस में मंच के अन्य लोगों से बाते भी साझा करते हैं।
डायरी भी लिख रहे कर्मचारी
कर्मचारी अपने मन की बात डायरी में भी लिख रहे हैं। जल्द ही मंत्रालय में स्थित वंदेमातरम मंच पर डायरी रखने की व्यवस्था की जाएगी। इसमें संबंधित व्यक्ति अपनी डायरी में सिर्फ अपने विचार लिखेंगे। हालांकि गोपनीयता के चलते इस डायरी में उसका नाम नंबर या कोई पहचान नहीं होगी। कर्मचारियों के इस प्रयास में आनंद मंत्रालय सहयोग कर रहा है। इसके लिए आनंद विभाग के अपर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने सहमति दी है और आनंद विभाग के खर्च पर ही खुले प्रांगण में चल रहे मंच को एक हाल बनवाकर दिया जाएगा।
मप्र मंत्रालयीन कर्मचारी संघ अध्यक्ष सुधीर नायक का कहना है कि मंत्रालय मे कार्यरत अधिकांश अधिकारी तनाव में काम करते हैं इसके शिकार कुछ कर्मचारी भी है। ऐसे में वंदेमातरम नामक मंच बनाया है, जो इन कर्मचारियों को तनाव मुक्त करता है। आनंद मंत्रालय के अधीन यह मंच अफसर कर्मियों को ध्यान संगीत और आपसी मेल मिलाप से हैप्पीनेस करने में कारगर साबित हो रहा है।
Created On :   4 Oct 2017 7:53 AM IST