- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- पाठक कालोनी में युवक की हत्या से...
पाठक कालोनी में युवक की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश
दूसरे दिन शव पहुंचते ही फूटा लोगों का गुस्सा, शव वाहन रोककर किया चकाजाम
डिजिटल डेस्क कटनी । एनकेजे थाना क्षेत्र के पाठक कालोनी में युवक की हत्या से जहां परिजनों में मातम छाया है वहीं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपियों के संबंध में कोई सुराग अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं। युवक की हत्या के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है। शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव की सड़क पर चकाजाम कर दिया। जानकारी मिलते हीपुलिस अधिकारी और पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। इसी बीच पोस्टमार्टम के बाद दोपहर लगभग डेढ़ मृतक का शव उसके गृह ग्राम हिरवारा ले जाया गया जिस दौरान ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने शव वाहन को रोक लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया। आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि पहले शराब का अवैध धंधा बंद कराएं। शराब के कारण ही यहां अपराध बढ़ रहे हैं।गौरतलब है कि हिरवारा निवासी आशीष बर्मन पिता धनीराम बर्मन (22) की रक्त रंजित लाश शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे पाठक कालोनी में मिली थी। युवक की गर्दन और पेट पर धारदार हथियार से हमला कर अज्ञात आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतारा था। हिरवारा में ग्रामीणों द्वारा चकाजाम किए जाने की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी शशिकांत शुक्ला सहित कोतवाली, माधवनगर, कुठला, महिला थाना, रंगनाथ नगर, एनकेजे आदि थानों के टीआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझाइस देकर लोगों का गुस्सा शांत कराया। जिसके बाद गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार हुआ। आशीष ही अपने मां-बाप का सहारा था जिसकी हत्या अज्ञात युवकों द्वारा कर दी गई। वारदात स्थल पर पुलिस डॉग भी लाया गया था जो घटना स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर बनी रेल लाइन तक गया लेकिन उसके बाद डॉग भी दिशा हीन हो गया और वापस लौट आया। पुलिस द्वारा संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।
Created On :   14 March 2021 6:16 PM IST