स्वास्थ्य अमले को ग्रामीणों ने डंडा लेकर खदेड़ा, पुलिस सुरक्षा में हुई सैंपलिंग

Villagers chased down the health staff with a stick, sampling under police protection
स्वास्थ्य अमले को ग्रामीणों ने डंडा लेकर खदेड़ा, पुलिस सुरक्षा में हुई सैंपलिंग
स्वास्थ्य अमले को ग्रामीणों ने डंडा लेकर खदेड़ा, पुलिस सुरक्षा में हुई सैंपलिंग

डिजिटल डेस्क  कटनी । किल कोरोना-3 अभियान के तहत रीठी क्षेत्र के ग्राम हथकुरी में सैंपल लेने पहुंचे स्वास्थ्य अमले का ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। टीम द्वारा समझाने पर ग्रामीणों ने लाठी, डंडा लेकर खदेड़ा दिया।  स्वास्थ विभाग की टीम के गांव पहुंचते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और सैंपल लेने का विरोध करने लगे। जब टीम द्वारा समझाइश दी गई तो ग्रामीण भडक़ उठे और किसी भी प्रकार की जांच व सैंपल देने से मना करने लगे। ग्रामीणों ने टीम के साथ अभद्र्रता की और डंडे लेकर सभी को खदेड़ दिया। ग्रामीणों के विरोध की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार राकेश पांडेय, टीआई रोहित यादव पुलिस अमले के साथ पहुंचे, तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हुए और पुलिस सुरक्षा के बीच सैंपलिंग का काम हुआ। 
इनका कहना है
ग्राम हथकुरी में ग्रामीणों ने सैंपल लेने गई टीम का विरोध किया और मारपीट पर आमादा हो गए थे। तहसीलदार व टीआई गए थे, जिन्होंने लोगों को समझाइश देकर सैंपलिंग कराई। -बबीता सिंह, प्रभारी बीएमओ, रीठी 
 

Created On :   19 May 2021 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story