- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- इस महिला मरीज की तस्वीर एमपी सरकार...
इस महिला मरीज की तस्वीर एमपी सरकार को सवालों में खड़ा करती है?
डिजिटल डेस्क, ब्यावरा/भोपाल। सिविल अस्पताल ब्यावरा में बुधवार को जिला अस्पताल प्रशासन को सवालों के घेरे में लेते हुए एक फोटो सामने आई है इस फोटो में खुले में लेटी एक महिला मरीज नजर आ रही है इस गर्भवती महिला का नाम पूजा बाई है और इसे पेड़ के नीचे खुले में लिटा दिया गया। इलाज के नाम पर पेड़ से बोतल लटकाकर ड्रिप लगा दी गई। पलंग पर गद्दा और चादर तक नहीं। गर्भवती के इलाज में इस कदर लापरवाही बरतने पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आरबी कौशल ने मौसमी बीमारियों का हवाला दिया। कहा- मरीजों की संख्या बढ़ गई है। महिला वार्ड में जगह नहीं है। इसलिए ऐसा हुआ होगा।
महिला मरीज के इलाज में इस तरह की लापरवाही अस्पताल प्रशासन और एमपी सरकार पर कई सवाल खड़े करती है। एक मरीज को खुले में इस तरह लिटाकर किस तरह के इलाज की आशा की जा सकती है यह एक बड़ा और महत्वपूर्ण प्रश्न है।
Created On :   14 Sept 2017 1:27 PM IST