"वोकल फॉर लोकल" की पहल ला रही है रंग

Vocal for Local initiative is bringing color
"वोकल फॉर लोकल" की पहल ला रही है रंग
भोपाल "वोकल फॉर लोकल" की पहल ला रही है रंग

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  "वोकल फॉर लोकल" की पहल पर मध्यप्रदेश के हथकरघा शिल्पियों की कला को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का अभिनव नवाचार कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा किया जा रहा है। देश की वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई में 29 अप्रैल को 462, सेनापति बापट मार्ग, लोअर परेल, मुंबई में फैशन-शो किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के फैशन डिजाइनर द्वारा तैयार वस्त्रों का प्रदर्शन बॉलीवुड की जानीमानी हस्तियों द्वारा किया जाएगा।

प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग श्रीमती स्मिता भारद्वाज ने बताया कि यह फैशन-शो मध्यप्रदेश की समृद्ध और विविध हाथकरघा धरोहर को प्रदर्शित करने का यह एक प्रभावी मंच होगा, जहाँ चंदेरी और महेश्वरी वस्त्र, समकालीन खादी डिज़ाइन्स, पारंपरिक सिल्क साड़ियाँ और बाघ, बाटिक तथा नांदना की देशज प्रिंट्स वाले मनमोहक परिधान तथा होम फर्निशिंग की एक वृहद उत्पाद श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी। हस्त कारीगरी से बने ये सभी उत्पाद सदियों से चली आ रही डाईंग, ट्रीटिंग और ब्लॉक प्रिंट की तकनीक से निर्मित हैं। यह ज्ञान एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक प्रवाहित होता आया है। इस फैशन-शो से न केवल मध्यप्रदेश की बुनाई की पारंपरिक धरोहर सामने आएगी, बल्कि राज्य के बुनकरों और कारीगरों को विपणन और निर्यात के नवीन अवसर भी मिलेंगे।

श्रीमती भारद्वाज ने बताया कि राज्य शासन प्रोसेस्ड टेक्सटाईल के स्थान पर वर्षों पुरानी हाथकरघा की तकनीक को प्रोत्साहित करना चाहती हैं। यह हमारी “वोकल फॉर लोकल" पहल के अनुरूप है। प्रोसेस्ड फेब्रिक की तरफ घरेलू रूझान के कारण हाथकरघा के बुनकरों ने बहुत नुकसान उठाया है, जो लॉकडाउन के दौरान और बढ़ गया है। हम हाथकरघा को प्रोत्साहन देना चाहते हैं, जिससे इनसे जुड़े परिवार फिर से आत्म-निर्भर हो जायें और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के "आत्म-निर्भर भारत" की पहल के अनुरूप जीवन-यापन कर सकें।

प्रदेश के डिजाइनर्स करेंगे अपने हुनर का प्रदर्शन

फैशन-शो में मध्यप्रदेश के शीर्ष फैशन डिजाइनर्स मुमताज़ खॉन, साधना व्यास और फरहत मलिक की डिजाइन्स प्रदर्शित होगी। ग्रांड क्लोजिंग सेलिब्रिटी डिज़ाइनर अर्चना कोचर के फ्यूजन कलेक्शन "Malwa Melange" के साथ होगी।

फैशन-शो में एक कियोस्क स्पेस भी होगी, जिसमें मध्यप्रदेश की बुनाई और छापाकला (वीव्स एण्ड प्रिंट्स) बाघ, बाटिक और नांदना (तारापुर और नीमच से) प्रमुखता से प्रदर्शित की जायेगी। राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थान (एन.आई.डी.) भोपाल, मध्यप्रदेश के साथ सहभागी होगा और फैशन-शो में कियोस्क का प्रबंधन करेगा। राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा डिज़ाइनर्स के लिए शॉर्ट फिल्मस भी प्रदर्शित की जाएगी।

Created On :   28 April 2022 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story