साल भर से पेंशन का इंतजार - जिले भर में 90 शासकीय सेवकों के प्रकरण लंबित, शिक्षा, स्वास्थ्य,पीडब्ल्यूडी के  सबसे ज्यादा

Waiting for pension from year - Case of 90 government servants pending across the district
साल भर से पेंशन का इंतजार - जिले भर में 90 शासकीय सेवकों के प्रकरण लंबित, शिक्षा, स्वास्थ्य,पीडब्ल्यूडी के  सबसे ज्यादा
साल भर से पेंशन का इंतजार - जिले भर में 90 शासकीय सेवकों के प्रकरण लंबित, शिक्षा, स्वास्थ्य,पीडब्ल्यूडी के  सबसे ज्यादा

डिजिटल डेस्क कटनी । शासन ने शासकीय कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के दिन ही सभी स्वत्वों का भुगतान सहित पेंशन जारी करने के निर्देश  तो दिए हैं पर इन निर्देशों पर उसी विभाग के आला अफसर कितने संजीदा हैं यह वे कर्मचारियों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता जिन्हे साल भर बाद भी पेंशन और फंड की राशि का इंतजार है।जिले के विभिन्न विभागों में 90 शासकीय सेवक ऐसे हैैं जिनके पेंशन प्रकरण लम्बे अर्से से लंबित हैं। पिछले दिनों जिला अस्पताल से सेवानिवृत्त नर्स का वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने अस्पताल में पदस्थ लिपिक पर पेंशन, जीपीएफ एवं अन्य स्वत्वों के भुगतान के लिए रुपये मांगने का आरोप लगाया था। हालांकि सेवानिवृत्त नर्स की पीड़ा से अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन का दिल नहीं पसीजा और उसे उसी लिपिक की शरण में जाने छोड़ दिया गया। नर्स की तरह बाबूराज चलते जिले भर के सेवानिवृत्त कर्मचारी महीनों ने आफिसों के चक्कर लगा रहे हैं। पिछले माह तीन दिन तक पेंशन शिविर भी आयोजित किया गया था लेकिन उसमें भी ऐसे लोगों को राहत नहीं मिल पाई।
सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग में
पेंशन से वंचित सबसे अधिक शासकीय सेवक शिक्षा विभाग में हैं। 31 अक्टूबर 2019 से 31 जुलाई 2020 तक रिटायर हुए 26 कर्मचारियों को अब तक पेंशन नहीं मिल पाई है। इनमें कटनी, रीठी, बहोरीबंद, बड़वारा एवं ढीमरखेड़ा विकासखंडों के कर्मचारी हैं। चूंकि अब आहरण संवितरण का अधिकार विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के पास है लेकिन उन्हे अब तक इतनी फुरसत नहीं मिली कि सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण की औपचारिकताएं पूरी कर दें। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी बी.बी.दुबे कहते हैं कि अब आईएमएफएस में शिक्षकों को कोषालय में जाकर स्वयं ही आनलाइन फार्म भरना पड़ता है। हो सकता है कि पेंशन से वंचित शिक्षकों ने स्वयं ही
औपचारिकताएं पूरी नहीं की हों।
इनका कहना है
विभिन्न विभागों के पेंशन के 90 प्रकरण लंबित हैं, संबंधित विभागों को कागजी खानापूर्ति करने प्रकरण वापस भेजे गए हैं। प्रकरण में जो कमियां हैं उनकी पूर्ति करके भेजने विभाग प्रमुखों से भी लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। जुलाई माह में लगे तीन दिवसीय शिविर में लंबित 14 प्रकरणों का निराकरण किया गया था।
- डी.के.द्विवेदी, जिला पेंशन अधिकारी
 

Created On :   22 Aug 2020 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story