- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Wardha 15 reservoirs have dried, only 22.72 % rain is recorded
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्धा के 15 जलाशय सूखे पड़े, मात्र 22.72 % बारिश दर्ज

डिजिटल डेस्क, वर्धा। जून माह में कभी हल्की तो कभी रिमझिम बारिश हुई। अब जुलाई माह समाप्त होने में एक सप्ताह बाकी है। ऐसे में बारिश के इन 55 दिनों में जिले के जलाशयों की स्थिति काफी बिकट है। 15 जलाशयों में से 5 जलाशय सूख गए हैं। मौसम विभाग ने जिले में अब तक 22.70 फीसदी बारिश दर्ज की है। बता दें कि, 7 जून तक राज्य के लगभग सभी विभागों में बारिश होती है। लेकिन इस वर्ष चक्री तूफान से महाराष्ट्र के सभी विभागों को बारिश के इंतजार में लगभग 20 जून तक राह देखनी पड़ी। किसानों ने हल्की बारिश में ही बुआई शुरू कर दी। बुआई के बाद बारिश ही नहीं हुई। अंकुरित बीज मुरझा गए। लगभग जिले पर दुबारा बुआई का संकट मंडरा रहा है।
इस सप्ताह जिले में 18 जुलाई को पुलगांव, देवली, परिसर में रिमझिम बारिश हूई। इसके बाद रविवार 21 जुलाई की शाम को जमकर बारिश हुई। बारिश के इन 55 दिनों में वर्धा में 16.35 फीसदी बारिश दर्ज की गई। सेलू तहसील में 26.93 फीसदी, देवली तहसील में 20.74 फीसदी, हिंगणघाट तहसील में 22.96 फीसदी, समुद्रपुर तहसील में 21.12 फीसदी, आर्वी तहसील में 23.35 फीसदी, आष्टी तहसील में 25.73 फीसदी, कारंजा तहसील में 24.56 फीसदी जिले में कुल 22.70 फीसदी बारिश मौसम विभाग ने दर्ज की है।
15 में से 5 जलाशयों में पानी ही नहीं
जिले में सिंचाई करने और बारिश का पानी रोकने के लिए जलापूर्ति विभाग की ओर से छोटे बड़े 15 जलाशय का निर्माण किया गया। धाम प्रकल्प, पंचधारा प्रकल्प, मदन प्रकल्प, मदन उनाई प्रकल्प, सुकली वीर लघु प्रकल्प ये 5 जलाशय 55 दिनों के बाद भी सूखे पड़े हैं। बारिश का मौसम अब सिर्फ आधा बचा है। लेकिन जिले के 5 जलाशयों में से अब तक एक भी जलाशय में 50 फीसदी तक जल जमा नहीं हुआ है।
बढ़ सकती हैं मुश्किलें
बारिश के दो माह खत्म होने के लिए 8 दिन बाकी है। ऐसे में जिले में सिर्फ 22.70 बारिश दर्ज हुई है। साथ ही जिले में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने शहर से सटे 11 ग्रामपंचात की जलापूर्ति अनिश्चितकाल के लिए रोक दी है। शहर में टैंकर से जलापूर्ति करने की नौबत आ गई है। ऐसे में आनेवाले 2 माह में अच्छी बारिश नहीं हुई तो भविष्य में जलसंकट और भी तीव्र हो सकता है।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विधायक निवास में रहना हैं तो पानी नहीं मिलेगा, कटौती का असर
दैनिक भास्कर हिंदी: हैंडपम्प के पानी से हो रहा कैंसर ? अमरगढ़ के लोगों का आरोप , हो चुकी 50 लोगों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश की बेरूखी ने लाया संकट, पानी पर ही काम करे प्रशासन- पालकमंत्री ने दिए निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: पानी का आपातकाल, बर्तनों में जलसंचय कर रहे लोग
दैनिक भास्कर हिंदी: जलाशयों के घटते जलसंचय ने बढ़ाई चिंता, बड़े जलाशयों में मात्र 7 % ही पानी शेष