- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- मुम्बई का गेहूं एवं हैदराबाद का मटर...
मुम्बई का गेहूं एवं हैदराबाद का मटर बीज निकला अमानक
डिजिटल डेस्क कटनी । अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ए.के. राठौर ने दो बीज उत्पादक संस्थाओं के बीजों का जिले में भण्डारण, विक्रय एवं प्रतिस्थापन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। बीज परीक्षण प्रयोगशाला ग्वालियर से प्राप्त परिणाम पत्रकों के आधार पर इन दोनों बीज उत्पादक संस्थाओं के बीज नमूने अमानक स्तर के पाये जाने पर बीज गुण नियंत्रण आदेश 1983 की धारा 11 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये यह कार्यवाही की गई है। अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री राठौर द्वारा जारी आदेश के तहत महाराष्ट्र हाईब्रिड सीड कम्पनी प्रा. लिण् मुंबई के गेहूं बीज जीओएल डब्ल्यूओ 7 एनबी037 का नमूना बरही के मे. साईं एसोसियेट बरही विकासखण्ड बड़वारा से लिया गया था। जिसकी विश्लेषण में प्राप्त अंकुरण 72 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार एडम कॉप साईन्स प्रा. लि. हैदराबाद का मटर बीज किस्म एडम.10 का नमूना मे. जयमाई फैजाबाद बीज भण्डार विजयराघवगढ़ से लिया गया था। एडम बीज में विश्लेषण प्राप्त अंकुरण 67 प्रतिशत पाई गई थी। जिस कारण से दोनों ही बीज निर्माता कम्पनियों के संबंधित बीज किस्मों का जिले में विक्रय, भण्डारण एवं प्रतिस्थापन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Created On :   2 Jan 2020 3:48 PM IST