- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- मजदूरी के पैसे मांगे तो चाकू से रेत...
मजदूरी के पैसे मांगे तो चाकू से रेत दिया गला
डिजिटल डेस्क, वर्धा. मजदूरी मांगना एक मजदूर को महंगा पड़ गया। उसने अपने मालिक से मजदूरी के पैसे मांगे तो मालिक ने मजदूर का चाकू से गला रेत दिया। मृतक का नाम शहर के जुना पानी चौक परिसर निवासी अमोल पद्माकर मसराम (32) है । आरोपी का नाम कारला चौक पिपरी मेघे निवासी उर्फ मैटर मसराम है। मृतक के मौसेरे भाई आकाश चिंदूजी इरपाते की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे 16 अगस्त की शाम गिरफ्तार किया। त घटना 15 अगस्त की रात 8 बजे घटी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक अमोल पद्माकर मसराम निवासी कारला चौक फरियादी का मौसेरा भाई है। मृतक आरोपी महेश उर्फ मैटर मसराम के एस.एम. होटल कारला चौक में मजदूरी करता था और वहीं रहता था। अमोल ने आरोपी से मजदूरी के बारबार पैसे मांगे । इस पर बौखलाए आरोपी महेश उर्फ मैटर मसराम ने मृतक अमोल पद्माकर मसराम के साथ वाद-विवाद किया। वादविवाद बढ़ जाने पर आरोपी ने चाकू से मृतक के गला, हाथ व चेहरे पर वार किया। इससे अमोल की मौत हो गई। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंकी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पीयुश जगताप के मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस थाना के थानेदार हेमंत चांदेवार के निर्देशानुसार सहायक पुलिस निरीक्षक संजय मिश्रा समेत रामनगर पुलिस कर्मचारियों ने की।
Created On :   17 Aug 2022 7:18 PM IST