- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- 'नरेंद्र से नरेंद्र' पु्स्तक के...
'नरेंद्र से नरेंद्र' पु्स्तक के विमोचन पर बोले अमित शाह- जो कभी सरपंच का चुनाव नहीं लड़ा वह सीएम फिर पीएम बना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने श्यामला हिल्स स्थित एक होटल परिसर में बीजेपी के वयोवृध्द नेता कैलाश सारंग द्वारा लिखी पुस्तक "नरेंद्र से नरेंद्र" का विमोचन किया। इस पुस्तक की प्रस्तावना सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लिखी है।
शाह ने शनिवार देर शाम विमोचन करते हुये कहा कि स्वामी विवेकानंद को बाल्यकाल में नरेंद्र कहा जाता था और उन्हीं की तरह आज PM नरेंद्र मोदी ने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी 1974 में संघ से जुड़े और 1987 से बीजेपी में आये। उनकी मेहनत का ही परिणाम था कि 1990 से आज 2017 तक बीजेपी गुजरात में लोकसभा और विधानसभा में सर्वाधिक सीटें प्राप्त करती आई है। वर्ष 2001 में नरेंद्र मोदी को पार्टी ने गुजरात का सीएम बनाया जबकि वे कभी सरपंच का चुनाव भी नहीं लड़े थे और आज देश के PM हैं।
अमित शाह ने कहा कि देश में सरकारों द्वारा लोगों को अच्छे लगने वाले निर्णय करने का प्रचलन था परन्तु नरेंद्र मोदी ने इस परिपाटी को बदला और अब वे लोगों को अच्छे लगें, ऐसे निर्णय न कर, लोगों के लिये अच्छे हों, ऐसे निर्णय ले रहे हैं।
Created On :   19 Aug 2017 10:25 PM IST