जानिए क्यों खफा हुए नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के सचिव ?

Why is the secretary of the city administration and housing department in jealous?
जानिए क्यों खफा हुए नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के सचिव ?
जानिए क्यों खफा हुए नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के सचिव ?

डिजिटल डेस्क, भोपाल. एमपी के नगरीय निकायों के टेंडर की शर्तों को बदलने से नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के सचिव विवेक अग्रवाल खफा हो गये। विवेक अग्रवाल ने सभी नगर निगमों के आयुक्तों तथा नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को हिदायत दी है कि अगर अब टेंडर की शर्तों में बदलाव किया गया तो निकाय के संबंधित प्रभारी इंजीनियर एवं अन्य अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के माध्यम से संचालित की जा रही योजनाओं में टेंडर बुलाने एवं प्रबंधन पर दो साल पहले स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किये गये थे, जिनमें मानक टेंडर प्रपत्र भी जारी किये गये थे। इन स्पष्ट दिशा-निर्देशों के जारी हो जाने के बाद मानक टेंडर प्रपत्र में निर्धारित शर्तें, आईटीबी या क्वॉलिफिकेशन की कंडिशन बदलने का अधिकार नगरीय निकायों को नहीं है। यह पाया गया है कि कुछ नगर निगमों में टेंडर आमंत्रण करते समय मानक टेंडर शर्तों में परिवर्तन किया गया है, जिसमें मुख्य रुप से क्वॉलिफिकेशन कंडीशन में परिवर्तन किया गया है। अब यदि क्वॉलिफिकेशन कंडीशन में कोई परिवर्तन किया जाना है तो उसका प्रस्ताव नगरीय प्रशासन संचालनालय भोपाल के प्रमुख अभियंता को भेजकर संचालनालय का अनुमोदन प्राप्त किये बिना टेंडर आमंत्रण नहीं किए जाये।

Created On :   5 July 2017 3:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story