छग-राजस्थान में पुरानी पेंशन तो यहां क्यों नहीं: कमलनाथ

Why old pension is not here in Chhattisgarh-Rajasthan: Kamal Nath
छग-राजस्थान में पुरानी पेंशन तो यहां क्यों नहीं: कमलनाथ
छिंदवाड़ा छग-राजस्थान में पुरानी पेंशन तो यहां क्यों नहीं: कमलनाथ

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम लागू किए जाने की मांग को यह कहते हुए बल दिया है कि जब  राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार कर्मचारियों के हितों में ऐसा ऐतिहासिक निर्णय ले सकती है तो फिर मप्र सरकार क्यों नहीं ले सकती। दो दिनी प्रवास पर रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पर पुरानी पेंशन योजना को लेकर मीडिया के सवालों पर यह बात कही। श्री नाथ ने कहा कि कांग्रेस कर्मचारियों के हितों और अधिकार के लिए लगातार संघर्षरत है। प्रदेश के समस्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन फिर से लागू कराने के लिए कांग्रेस अपना संघर्ष लगातार जारी रखेगी। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर धरना दे रहे कर्मचारियों का टेंट प्रशासन द्वारा उखाड़े जाने की बात पर श्री नाथ ने कहा भाजपा सरकार दमन की नीति अपना रही है, कर्मचारी अगर अपनी जायज मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं तो उनके साथ ऐसा बर्ताव करना प्रदेश सरकार को शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा हम लगातार कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू कराने प्रयासरत हंै। कांग्रेस कर्मचारियों के हितों की आवाज लगातार उठा रही है, अगर सरकार नहीं मानी तो कांग्रेस कर्मचारी हित में संघर्ष को और गति देगी।

Created On :   14 March 2022 9:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story