- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- स्पेशल ट्रेन के टॉयलेट में मिला...
स्पेशल ट्रेन के टॉयलेट में मिला महिला का शव, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
डिजिटल डेस्क कटनी । भोपाल से रीवा जा रही हॉली-डे स्पेशल एक्सप्रेस के फंट एसएल आरडी हैंडीकैप कोच के टॉयलेट में एक वृद्ध महिला का शव पड़ा होने की सूचना पर हड़कंप का माहौल बन गया। ट्रेन के सुबह 10 बजे कटनी स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर पहुंचते ही जीआरपी-आरपीएफ ने कोच की सघन तलाशी के साथ ही मामले के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की। पंचनामा कार्रवाई उपरांत वृद्धा के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। इस घटना से जहां लगभग तीन घंटे ट्रेन स्टेशन में खड़ी रही। वहीं यात्री भी परेशान दिखाई दिए। मृतिका के शरीर में जहां गहरे जख्म थे वहीं टॉयलेट के फर्स पर भी खून के निशान दिखाई दे रहे थे जिससे यह माना जा रहा है कि महिला की हत्या की गई है।
पीएम के बाद होगा खुलासा
इस संबंध मेें प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 02196 भोपाल-रीवा हॉली डे एक्सप्रेस ट्रेन के फ्रंट एसएलआरडी कोच क्रमांक 05710 के विकलांग कोच के टॉयलेट मेंं वृद्धा द्वारा फांसी लगाए जाने की जानकारी मिली थी। ट्रेन के कटनी पहुंचने पर आरपीएफ एसआई आरपी गर्ग, सीआई सिटी शरद परौहा, एएसआई विजय यादव, आरक्षक आशीष मिश्रा, सीआई प्रभारी वीके यादव सहित जीआरपी एएसआई एचएन त्रिवेदी, केके चौबे सहित स्टाफ ने कार्रवाई प्रारंभ की। फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।
नहीं हुई शिनाख्त
ट्रेन के कोच में वृद्धा की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वृद्धा के गले में दुपट्टे का एक सिरा कसा होने और दूसरा सिरा ड्रेनेज पानी के पाइप से बंधा पाया गया। लाश फर्श पर पड़ी होने के साथ ही आसपास बिखरे खून के धब्बों से मामला आत्म हत्या न होकर हत्या का समझ में आ रहा है। उल्लेखनीय है कि स्पेशल ट्रेन के इस दिव्यांग कोच में अन्य कोई यात्री नहीं थे। इससे यह माना जा रहा है कि अकेली महिला को देखकर अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। सूत्र बताते हैं कि यदि हत्या हुई तो कोच के अन्य यात्री क्या कर रहे थे। जीआरपी-आरपीएफ सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है।
सुरक्षित नहीं हैं यात्री
इस घटना से जहां यात्रियों से सफर के दौरान असुरक्षा की भावना साफ दिखाई दी। यात्रियों के अनुसार अभी तक सफर में यात्रियों को चोरी लूट जैसी घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। लेकिन भोपाल-रीवा एक्सप्रेस में संभवत: हत्या की तरह प्रतीत हो रही घटना ने यात्रियों को दहश्त में डाल दिया है। यात्री इतने डरे दिखाई दिए कि अधिकांश यात्री गोंदिया-बरौनी और जबलपुर-मंडुआडीह से आगे रवाना हो गए। जांच के दौरान ट्रेन लगभग पूरी खाली नजर आई। जीआरपी ने मर्ग कायम कर घटना के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
इनका कहना है
स्पेशल ट्रेन में अज्ञात महिला का शव मिला है। मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि महिला की मौत कैसे हुई। -जयंत मर्सकोले, जीआरपी
Created On :   2 Oct 2017 1:18 PM IST