फल बेचने वाली महिला निकली कोरोना संक्रमित - स्वास्थ्य विभाग के फूले हाथ-पैर

Woman selling fruit turns out to be corona infected - Health Departments bloated hands and feet
फल बेचने वाली महिला निकली कोरोना संक्रमित - स्वास्थ्य विभाग के फूले हाथ-पैर
फल बेचने वाली महिला निकली कोरोना संक्रमित - स्वास्थ्य विभाग के फूले हाथ-पैर

डिजिटल डेस्क  कटनी । बरही में 30 जून को हुए शादी समारोह में शामिल हुई 42 वर्षीया महिला के कोरोना पॉजिटिव होने से स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ पैर फूल गए। बताया गया है कि महिला बरही के अमरपुर तिराहा में फल-सब्जी का ठेला लगाती है। फलों के साथ उसने कितने लोगों तक कोरोना पहुंचा दिया अब इसका पता लगाना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बन गया। क्योंकि महिला कांट्रेक्ट हिस्ट्री बता नहीं पा रहा है। बरही बीएमओ डॉ.राजमणि पटेल के अनुसार शादी में शामिल 40 लोगों के सेम्पल लिए गए थे, इनमें 39 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं कोरोना संक्रमित महिला के सम्पर्क में आए दस लोगों को ट्रेस किया गया है, उनके भी सेम्पल लिए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ.एस.के.निगम ने कहा कि महिला के सम्पर्क में आए लोगों की सही जानकारी नहीं मिलना चिंता का विषय है। सीएमएचओ ने महिला से फल खरीदने वाले लोगों से स्वयं आगे आकर सेम्पलिंग कराने की अपील की है।   सोमवार रात  आईसीएमआर लैब जबलपुर से आई रिपोर्ट में शहर में छह लोगों एवं बरही की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 पहुंच गई।
दामाद ने सास-ससुर सहित  13 को कराया क्वारंटीन
बाकल। कोरोना पॉजिटिव आए लड़की-दामाद ने बाकल थाना क्षेत्र के ग्राम बचैया में परिवार के 13 सदस्यों को क्वारंटीन करा दिया। जानकारी के अनुसार जबलपुर जिले के सीतापाल मझौली निवासी दिल्ली के गाजियाबाद से गांव वापस लौटे थे। प्रशासन ने उनके सेम्पल लेकर होम क्वारंटीन किया था लेकिन युवक पत्नी के साथ सोमवार को बहोरीबंद तहसील के ग्राम बचैया ससुराल पहुंच गया।  सोमवार रात में दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर जब सिहोरा के अधिकारियों ने खोजबीन की तो पता चला वह ससुराल बचैया पहुंच गया। दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आते ही गांव में हड़कम्प मच गया। मंगलवार सुबह सिहोरा एवं बहोरीबंद एसडीएम सहित मझौली, बहोरीबंद तहसीलदार ने बचैया पहुंचकर पति-पत्नी  को मेडिकल कालेज जबलपुर भेजा। परिवार के 13 लोगों को उत्कृष्ट बालक छात्रावास बहोरीबंद में क्वारंटीन
किया गया। इनकी सेंपलिंग बुधवार को की जाएगी।
चाचा-भतीजे से आठ  हुए संक्रमित-
माधवनगर रार्बट लाइन निवासी जिन चाचा भतीजे की  रिपोर्ट चार दिन पहले पॉजिटिव आई थी, उनके सम्पर्क में रहे आठ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उनके परिवार की एक महिला एवं सिविल लाइन निवासी युवक  के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट पहले ही आ चुकी है। महिला की हालत गंभीर होने से मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया है। वहीं सोमवार रात आई रिपोर्ट में चाचा-भतीजे  की कांट्रेक्ट लिस्ट के तीन साल के बच्चे सहित छह लोगों पॉजिटिव निकले हैं। पॉजिटिव आए लोगों की उम्र 20 से 22 साल है।
नहीं ली थी विवाह की अनुमति
 जिले में अब कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है इसके साथ ही प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। बरही में जिस विवाह समारोह में कोरोना ब्लास्ट हुआ, वहां कार्यक्रम के लिए अनुमति ही नहीं ली गई थी। उमरिया कलेक्टर के पत्र के बाद स्वास्थ्य विभाग ने विवाह कार्यक्रम शामिल लोगों की सेम्पलिंग तो की लेकिन छह दिन बाद भी बिना अनुमति शादी करने पर प्रशासन ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया। बरही तहसीलदार एस.एन.त्रिपाठी के अनुसार बरही स्थित धर्मशाला में 30 जून को हुए विवाह समारोह के लिए वर-वधु पक्ष एवं धर्मशाला समिति ने किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली थी। सभी जिम्मेदारों के खिलाफ धारा 188 आईपीसी के तहत कार्यवाही की जाएगी।
 

Created On :   15 July 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story