महिलाओं ने जेवर से भरा पर्स पार किया -  सराफा व्यवसायी को एक लाख की चपत 

Women crossed purse full of jewelry - bullion businessman a million
महिलाओं ने जेवर से भरा पर्स पार किया -  सराफा व्यवसायी को एक लाख की चपत 
महिलाओं ने जेवर से भरा पर्स पार किया -  सराफा व्यवसायी को एक लाख की चपत 

डिजिटल डेस्क कटनी। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र में एक सराफा व्यवसायी को तीन महिलाओं ने ग्राहक बनकर चूना लगा दिया और चंपत हो गईं। जानकारी मुताबिक विजयराघवगढ़ निवासी अनिल ताम्रकार की सराफा दुकान में बुधवार की दोपहर तीन महिलाएं पहुंची और जेवर दिखाने को कहा। जब दुकानदार जेवर दिखाने में मसगूल था तभी महिलाओं ने पलक झपकते सोने की लाकेट से भरा पर्स पार कर दिया और चकमा देकर भाग निकलीं। जब दुकानदार ने महिलाओं के जाने के बाद लाकेट से भरी थैली गायब देखी तो उसे होश उड़ गए जिसके बाद उसने महिलाओं को खोजने की कोशिश की लेकिन वे चंपत हो ुकी थीं। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सराफा व्यवसायी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी  करना शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आस-पास दुकानों में लगे सीसी टीव्ही कैमरों की मदद ली जा रही है लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगे। चोरी गए सोने के लाकेट की कीमत सराफा व्यवसायी द्वारा लगभग 1 लाख रुपए बताई गई है।
 

Created On :   14 Nov 2019 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story