- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- माचागोरा डेम से बढ़ेंगे रोजगार के...
माचागोरा डेम से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। माचागोरा बांध न सिर्फ खेतों को सिंचित कर कृषि उत्पादन बढ़ाएगा] बल्कि मछली उत्पादन के साथ लोगों को रोजगार भी देगा। डेम पर मछली उत्पादन से दो हजार परिवारों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए मत्स्य समितियों को जोड़कर महासंघ बनाया जा रहा है। महासंघ बनने के बाद जिले में मछली का उत्पादन दो गुना तक बढ़ जाएगा।
गौरतलब है कि महासंघ बनाने की प्रकिया मत्स्य महासंघ भोपाल से शुरु हो चुकी है। जलसंसाधन विभाग ने तीन महीने पहले ही माचागोरा जलाशय मत्स्य महासंघ को हैंडओवर किया है। अब तक माचागोरा डूब क्षेत्र से प्रभावित लोगों ने 20 समितियां बनाकर मत्स्य महासंघ को आवेदन किया है। विभाग इन डूब क्षेत्र के लोगों को प्राथमिकता देगी। जिले में अभी सिंचाई जलाशयों और तालाबों में कुल 2650 मीट्रिक टन मछली का उत्पादन हो रहा है, जबकि अकेले माचागोरा में 3500 मीट्रिक टन मछली का उत्पादन होगा। इस तरह जिले में मछली का उत्पादन 6250 मीट्रिक टन तक पहुंच जाएगा।
अनुदान से शुरू होगा व्यापार
मत्स्य महासंघ बनने के बाद माचागोरा में मत्स्याखेट करने वाले मछुआरों को विभाग अनुदान देकर उनका व्यापार शुरू कराएगा। विभाग समितियों को प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अनुदान देता है। इस अनुदान राशि से मछुआरे मछली पालन व मत्स्याखेट के जरूरी सामग्री खरीदेंगे।
कन्हरगांव में भी बढ़ेगा मछली उत्पादन
2016 के पहले विभाग खुद कन्हरगांव जलाशय से मछली उत्पादन करता था। 346 हेक्टेयर जलक्षेत्र वाले कन्हरगांव जलाशय को अब विभाग पट्टे पर देने की तैयारी कर रहा है। समितियां बनाकर विभाग कन्हरगांव जलाशय से मछली उत्पादन करेगा। वर्तमान समय में 712 जलाशयों व तालाबों में मछली पालन करवाता है। इसमें 58 समितियां काम कर रही है। इन समितियों के माध्यम से 2000 परिवार अपना पालन पोषण कर रहे है। विभाग वर्तमान समय में सिंचाई जलाशयों में 1000 फिंगरलिंग प्रति हेक्टेयर तथा ग्रामीण जलाशयों में 5000 फिंगरलिंग प्रति हेक्टेयर बीच उपलब्ध कराता है।
मत्स्य विभाग के उप संचालक रवि कुमार गजभिए का कहना है कि माचागोरा जलाशय में मत्स्य महासंघ बनाया जा रहा है। इसका कंट्रोल शासन के पास की रहेगा। महासंघ ही समितियों का निर्माण कर मछली उत्पादन कराएगा। माचागोरा में मछली उत्पादन शुरू होने से लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही उत्पादन जिले में दो गुना हो जाएगा।
Created On :   28 July 2017 6:28 PM IST